• मेवात के संगेल गांव का एक जवान देश की खातिर हुआ शहीद
• लेह-लद्दाख हादसे में नूंह के संगेल गांव का लांस नायक तेजपाल सिंह शहीद
• गांव में छाया मातम, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।
• शहीद जवान तेजपाल के दो लडके
• एक माह पहले ही छुट्टी काटकर गया था।
• शनिवार को ले लद्दाक में खाई में आर्मी की गाड़ी, गिरने से 9 सैनिकों की चली गई थी जान,
यूनुस अल्वी
नूंह/मेवात/हरियाणा
आपको बता दे की जम्मू कश्मीर के लेह- लद्दाख में शनिवार को खाई में आर्मी की गाड़ी, गिरने से 9 सैनिक शहीद हो गए जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक शहीदों में नूंह जिला के गांव संगेल का लांस नायक तेजपाल सिंह भी शामिल है। तेजपाल को मौत से गांव में मातम छाया हुआ है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। करीब 30 वर्षीय शहीद तेजपाल के तीन और 6 साल के दो लडके हैं। एक माह पहले ही वह छुट्टी काटकर गया था।
आपको बता दे की जम्मू कश्मीर के लेह- लद्दाख में आर्मी की गाड़ी, गिरने से 9 सैनिक शहीद हो गए। हादसे में हरियाणा के पांच जवानों की मौत हुई है। नूंह जिले के साथ लगते पलवल जिले का भी एक जवान हादसे में शहीद हुआ है। वहीं नूंह जिला के संगेल गांव में हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
शहीद तेजपाल सिंह का 6 और 3 वर्ष के दो बेटे हैं, 311 मेड रेजीमेंट लांस नायक तेजपाल सिंह पुत्र जसवीर वर्ष 2013 में सेना में भर्ती हुआ था। परिजनों को रविवार सुबह ही यूनिट से उनके शहीद होने की सूचना मिली थी। सोमवार तक शव गांव में पहुंचने की उम्मीद है।
बता दें, कि बीते शनिवार को लेह से 6 किलोमीटर दूरी नौमा तहसील की क्यारी नामक जगह सेना का एक ट्रक कारू नामक जगह पर जा रहा था। ट्रक अचानक खाई में जा गिरा। जिससे सेना के 10 जवान थे। जिनमें से 8 मौके पर शहीद गए तो 2 को लेह अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से भी एक शहीद हो गए।
एक जवान गंभीर हालत में उपचाराधीन है। जिसमें सवार एक जूनियर कमिशन ऑफिसर और आठ जवान शहीद हुए हैं। सेना के ट्रक के साथ एक एंबुलेंस और यूएसवी भी जा रही थी। इन सभी वाहनों में कुल 34 सेना के जवान थे।
हादसा शनिवार शाम साढ़े 6 बजे का बताया गया है। जहां सेना का वाहन खाई में गिर गया था। इस भयंकर हादसे में पांच जवान हरियाणा निवासी थे। जिनमें 311 मेड रेजीमेंट यूनिट के लोकनायक तेजवीर सिंह संगेल जिला नूंह भी शामिल है। तेजवीर अभी एक महीना पहले ही छूटी काटकर गया था। उसने अपने लिए पलवल में हाल ही में एक मकान खरीदा है। उसका मकसद था की पलवल में रहकर बच्चो की अच्छी तरह से पढ़ाई हो सकेगी।
खबर हक डॉट कॉम मेवात के शहीद लांस नायक तेजवीर सिंह को दिल की गहराइयों से श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
No Comment.