Khabarhaq

जमीयत उलमा हिंद के वकी ने 302 जैसी संगीन धारा से कराई जमानत मंजूर-

Advertisement

 

जमीयत उलमा हिंद के वकी ने 302 जैसी संगीन धारा से कराई जमानत मंजूर-

 

नूंह हिंसा से जुड़े जमियत के पास 205 आवेदन पत्र आए, जिनमे अब तक 119 जमानत याचिकाएं मंजूर हो चुकी हैं।

 

 

फोटो एडवोकेट ताहिर हुसैन रुपड़िया के साथ जमीयत उलमा की टीम

 

यूनुस अलवी मेवात:

 

नूंह हिंसा मामले में गिरफतार करीब 450 आरोपियों में से जमियत उलामा ए हिंद 205 लोगो की पैरवी कर रही हैं। जिनमे से अभी तक 119 लोगो की जमानत मंजूर हो चुकी है। जबकि एक व्यक्ति की 302 के मामले में अभी अभी जमानत हुई है।

जामिया उलमा मुत्ताहिदा पंजाब/हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ के महा सचिव मौलाना याहया करीमी ने बताया की नूंह हिंसा में गिरफ्तार हुए आरोपियों का मुकदमा जमीयत मुफ्त में लड़ रही है। जमियत उलामा ए हिंद के अध्यक्ष हज़रत मौलाना सैयद महमूद मदनी ने हिंसा प्रभावित लोगों को प्राथमिकता देते हुए उनकी हर संभव मदद करने की कोशिश की और जमियत उलामा ए हिंद महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी एवं नियाज़ अहमद फारूकी सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट की अध्यक्षता में वकीलों की टीम गठित कर फ्री मुकदमा लड़ने का फैसला लिया। स्थानीय जमियत के प्रमुख मास्टर क़ासिम सचिव जमियत मुत्ताहिदा पंजाब, मेवात महासचिव मुफ्ती सलीम साकरस के द्वारा आलम गुमट को जमियत लीगल ऐड की जिम्मेदारी देते हुए लगातार मुकदमों की पैरवी की जारी है।

ताहिर हुसैन रुपडया एडवोकेट ने एक जमानत शनिवार को एफआईआर नंबर 401 थाना नूंह में दर्ज 302, 301 जैसी संगीन धाराओं में लंबी बहस कर जमानत मंजूर कराई है।

उन्होंने बताया कि आरोपी तैयब हुसैन कुलढेरा एक प्राइवेट बस कंडक्टर है, 31 जुलाई नूंह हिंसा के दौरान तैयब कुलढेरा ने बल्लभगढ़ से गुड़गांव के तीन चक्कर लगाए थे जिसका पूरा रिकॉर्ड मौजूद है। और बल्लभगढ़ बस अड्डे की सीसीटीवी फुटेज भी सबूत के तौर पर मौजूद है। तैयब कुलढेरा हिंसा वाले दिन शाम को बल्लभगढ़ से चला और आकेड़ा चौकी पर पुलिस ने बगैर किसी पूछताछ के गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद परिजनों ने जिला पुलिस अधीक्षक के नाम भी शिकायत पत्र लिखा और खूब अनथक प्रयास किया लेकिन पुलिस ने एक ना सुनी और तैयब कुलढेरा पर 302 जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जमियत उलामा ए हिंद के वकील ताहिर हुसैन रुपडया एडवोकेट जिला एवं सत्र न्यायाधीश शुशील कुमार के सामने सबूत लेकिर पेश हुए और न्यायधीश महोदय ने जमानत याचिका मंजूर कर ली।

परिजनों ने आलम गुमट के द्वारा जमियत उलामा ए हिंद का शुक्रिया अदा किया।

मौलाना याहया करीमी महासचिव मुत्ताहिदा पंजाब ने जमियत अध्यक्ष महमूद मदनी साहब का शुक्रिया अदा करते हुए खुशी का इजहार किया। जमियत उलामा ए हिंद के पास अब तक 205 आवेदन पत्र आ चुके हैं और जमियत उलामा ए हिंद की तरफ से अब तक 119 जमानत याचिकाएं मंजूर हो

चुकी हैं।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website