हरियाणा के नए डीजीपी शत्रुजीत कपूर पुलिस का चेहरा-मोहरा बदलने के लिए निकले फील्ड में
• बृहस्पतिवार को पहुंचे नूंह
• नूंह के शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम हाल में
पलवल और नूंह के अधिकारियों और ग्राम परहेरियो के साथ बैठक की
यूनुस अलवी मेवात;
आपको बता दे की
हरियाणा के नए डीजीपी शत्रुजीत कपूर पुलिस का चेहरा-मोहरा बदलने के लिए नmफील्ड में निकले हैं। बृहस्पतिवार को वह नूंह पहुंचे, इस मौके पर उन्होंने नूंह के शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम हाल में अधिकारियों और ग्राम परहेरियो के साथ बैठक की। डीजीपी खुद एसपी, डीएसपी से लेकर थाना वे चौकी प्रभारियों से रूबरू होकर उनमें एक अलख जगाने का काम कर भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश दे रहे हैं। वह पुलिस कर्मचारियों को पुराने ढर्रे पर चलने की बजाय मॉडर्न पुलिसिंग के तौर तरीके भी सीखा रहे हैं। साथ ही साफ संकेत दे रहे हैं कि मामलों में ढील बरतने वाले पुलिस अधिकारी, कर्मचारी
अपनी कार्यप्रणाली बदल लें, नहीं तो उन पर गाज गिरना तय है। वह प्रदेश के हर जिले में दौरा कर रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों से किया सीधा संवाद :
बृहस्पतिवार को उन्होंने नूंह का दौरा कर नूंह और पलवल के पुलिस अधिकारियों से सीधा संवाद किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ ग्राम प्रहरियों के साथ बैठक की।
सूत्रों का कहना है परदेश पर में की जा रही बैठकों में डीजीपी संबंधित जिलों के अपराधों को लेकर भी समीक्षा कर रहे हैं। इसके अलावा ग्राम प्रहरियों से पुलिस अधिकारियों के बारे में फीडबैक भी ले रहे हैं। इसी फीडबैक के आधार पर एसपी, डीएसपी, थाना और चौकी प्रभारियों की रिपोर्ट तैयार होगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर बेहतर कार्य करने वाले और ईमानदार अधिकारियों को अहम ओहदों पर लगाया जाएगा, जबकि भ्रष्टाचार में लिप्त व दुलमुल रवैये वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
No Comment.