• अज्ञात चोरो ने कपडे की दुकान में लगाई सेंध
• दुकान का दरवाजा तोड़कर लाखों के कपडे किए चोरी
यूनुस अलवी मेवात:
बीती रात पुन्हाना की जुम्मा कॉलोनी में एक कपडे की दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने करीब चार लाख रुपये के कपडे चोरी कर फरार हो गए। चोरी की यह घटना पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सैंट्रो कार से आए तीन चोरो द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की यह घटना पूरे दिन शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। बताया जा रहा है की सीसीटीवी कैमरे में दिखने वाली सैंट्रो कार व चोरों द्वारा एक दिन पहले पिनगवां कस्बे में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बहरहाल पीडित दुकानदार द्वारा पुन्हाना सिटी चौकी पुलिस में शिकायत दे दी है। वहीं पुलिस ने मौके का मुआयना कर जांच में जुट गई है।
पीडित दुकानदार इकबाल निवासी बीसरु ने बताया कि नगरपालिका कार्यालय के पीछे जुम्मा कॉलोनी में उसकी बच्चों के कपड़ों की दुकान है। बृहस्पतिवार शाम को प्रतिदिन की भांति वो शाम को दुकान बंद कर अपने घर चला गया। सुबह पड़ोसियों द्वारा उसे जानकारी मिली की उसकी दुकान का दरवाजा टूटा हुआ है। दुकान पर आकर देखा तो दुकान से करीब चार लाख रुपये के कपडे चोरी हुए मिले। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी तो पुलिस ने मौके का मुआयना किया।
जांच अधिकारी अमरजीत का कहना है की मामले की जांच की जा रही है , जल्द ही अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर चोरी हुए सामान को बरामद कर लिया जाएगा।
फोटो कैप्शन:-
1 सीसीटीवी कैमरे में कैद चोरी करते हुए बदमाश व
2 अज्ञात चोरो द्वारा तोडा गया दुकान का दरवाजा व
3 दुकान में चोरी करने के बाद फै
ला सामान।
–
No Comment.