रोजगार मेले में 235 बच्चों का हुआ चयन: सुधीर कुमार
यूनुस अलवी मेवात:
नूंह, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नगीना तथा एंप्लॉयमेंट ऑफिस नूंह के द्वारा आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नगीना में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला का आयोजन किया गया। संस्थान के प्रधानाचार्य सुधीर कुमार ने बताया कि इस रोजगार मेले में जिला नूंह की सभी आईटीआई के लगभग 311 के आसपास बच्चे पहुंचे जिनमें से 235 बच्चों का चयन विभिन्न प्रतिष्ठानों ने उसी समय पर कर लिया जिसमें से मुख्य रूप से M/s हाई टेक एंटरप्राइजेज, रोजका मेव ,सीएमआर ग्रीन टेक्नोलॉजी मानेसर , हनन क्लाइमेट सिस्टम लिमिटेड भिवाड़ी ,कपोरो मारुति गुरुग्राम , मासू ब्रेक प्राईवेट लिमिटेड झज्जर, बुचेर हाइडोलिक प्राइवेट लिमिटेड झज्जर इत्यादी। इस मौके पर जिला नूंह के एंप्लॉयमेंट ऑफिसर रंजीत रावत तथा प्रदीप कुमार सहायक शिक्षुता अधिकारी, विकास आजाद जूनियर शिक्षुता,रविंद्र जी, दिनेश जी, रत्तनलाल जी, अजित जी,सुनील जी तथा जिला नूंह कि संस्थानों के प्लेसमेंट आधिकारी मौजूद रहे।
No Comment.