एएसपी सिंगला की अच्छी पहल, बीमारी से स्वर्ग सिधारे सिपाही दीपचंद की विधवा को दिया एक लाख का चेक
यूनुस अलवी
ख़बरबहक़, नूंह
नूंह पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने अपने पुलिस कर्मचारी और अधिकारियों के साथ मिलकर एक अच्छी पहल शुरू की है, जिससे मृतक परिवार को फोरी तौर कुछ राहत मिल सकेगी।
पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि जिला नूंह पुलिस के अंतर्गत चौकी खोरी थाना सदर तावडू में कार्यरत सिपाही दीपचंद निवासी अगवानपुर जिला पलवल का दिनांक 25.11.2021 को बीमारी के कारण स्वर्गवास हो गया था । मृतक दीपचंद अपने पीछे पत्नी सुनीता रानी व तीन अविवाहित बच्चें पुत्री निशा, पुत्र सुभाष व जतिन को छोड़ गया । घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुये पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के मार्गदर्शन से पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा एक लाख रुपये का इकट्ठा कर मृतक दीप चंद की विधवा सुनीता रानी आर्थिक रुप में दिया गया ।
बता दे कि सिपाही दीपचंद की उम्र करीब 47 वर्ष निवासी अगवानपुर जिला पलवल पुलिस विभाग में दिनांक 21.12.2016 को सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था । जिसने पुलिस विभाग में करीब 5 वर्ष सेवा की ।
उन्होंने बताया कि फोरितोर पर परिवार को आर्थिक मदद की गई है बाकी विभाग और सरकार की तरफ से नियमानुसार आर्थिक भी की जाती है। वह भी समय पर मिलेगी।
No Comment.