• मेवात केनाल के निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा – सीएम मनोहर लाल
• अगर मेवात को जरूरत हुई तो यूनिवर्सिटी जरूर बनाई जाएगी = सीएम
• सीएम मनोहर लाल का दावा देश के 5 राज्यों में होने वाले चुनाव में भाजपा जीतेगी
फोटो पत्रकारों से बातचीत करते सीएम मनोहर लाल
Younus Alvi Mewat
हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाला शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर नूंह पहुंचे।
बाद में पत्रकार से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मेवात केनाल के निर्माण का काम जल्द शुरू होगा। केएमपी के साथ साथ 100 – 100 क्यूसिक के पाइप लाइन डालकर मेवात पानी लाया जा रहा है। जिसके टेंडर छोड़े जा रहे हैं। वही मेवात यूनिवर्सिटी के सवाल पर सीएम ने कहा किन प्रदेश में पहले ही काफी यूनिवर्सिटी है अगर मेवात को जरूर हुई तो यहां यूनिवर्सिटी जरूर बनाई जाएगी।
सीएम मनोहर लाल ने कहा की देश के 5 राज्यों में होने वाले चुनाव में भाजपा जीत कर सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा मेवात का भाईचारा सदियों पूरा हे, 31 जुलाई को इसे बिगाड़ने की कोशिश की गई थी। इस समय कांग्रेस के नेता बार बार मेवात आकार यहां का माहोल और खराब करने की कोशिश कर रहे थे। आज जरूरत हे तो कांग्रेस के नेता नही आ रहे हैं। उन्होंने कहा आज नूंह में पीस कमेटी के साथ बैठक कर मेवात में आपसी भाई चारा बनाए रखने का आह्वान किया गया। वही आलिमों ने भी आश्वासन दिया है की मेवात के अमन को खराब नही होने दिया जाएगा। वही उन्होंने लद्दाख के वाहन से गिरकर शहीद हुए तेज पाल के नाम से गांव की सड़क का नामकरण करने का आह्वान किया।
आपको बता दे की
सीएम मनोहर लाल आज रात नूंह में ही विश्राम करेंगे और शनिवार को सीएम मनोहर लाल नूंह हिंसा का केंद्र रहे नलहड़ मंदिर, नूंह हिंसा में भादस गांव के मारे गए युवक के परिजनों से मुलाकात करेंगे, बड़कली चोक पर हुई हिंसा वे आग जनी वे तोड़फोड़ में हुए नुकसान का भी जायजा लेंगे और पीडितों से भी मुला
कात करेंगे।
No Comment.