पुलिस ने अवैध खनन के आरोप में दो ट्रेक्टर पकड़े, 50 -50 हजार का चालान किया
फोटो पुलिस द्वारा अवैध खनन के आरोप में पकड़े ट्रेक्टर
Younus Alvi Mewat
पुलिस ने अवेध खनन माफियो के खिलाफ चलाया अभियान। पुलिस ने पत्थरों से भरे कई ट्रेक्टर किए जब्त।
नूंह डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया की
18 अक्तूबर की रात को AVT STAFF रोजका मेव प्रभारी उप-निरीक्षक पवन कुमार के नेतृत्व में अवैध खनन में संलिप्त वाहनों की तलाश में गस्त पर थी। गस्त के दौरान दो ट्रैक्टर-ट्राली गांव झिमरावट थाना पिनगवां के पहाड से अवैध खनन करके पत्थर भरकर लाते हुए को काबू किया । दोनों ट्रैक्टरों का मोटर वाहन अधिनियम के तहत 50-50 हजार रूपयों का चालान करके माईनिंग विभाग गुरूग्राम द्वारा सीज कराकर मांडीखेडा ट्रैफिक थाना में खडा किया गया हैं।
डीएसपी ने बताया की पिछले डेढ़ माह के दौरान यातायात नियमों की उल्लंघन करने पर वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 19,597 वाहनों का चालान कर करीब 60 लाख रूपये का जुर्माना वसूल किया गया तथा 402 ओवरलोड वाहनों के चालान कर उनसे करीब 2 करोड रूपये का जुर्माना भी वसूल किया गया हे।
Author: Khabarhaq
Post Views: 933
No Comment.