• सडक हादसे में दो सगे भाईयो की मौत, एक भाई घायल
•तीनों भाई काम पर बाइक से राजस्थान के कामा शहर जा रहे थे
• पुलिस ने बोलेरो गाडी को लिया कब्जे में
Younus Alvi Mewat:
पुन्हाना जुरहेडा रोड पर खेडला गांव के पास बाइक व बोलेरो गाडी की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई जबकि उनका तीसरा भाई गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को दिल्ली के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। दोनों मृतकों की पहचान पुन्हाना के रहीडा गांव निवासी धर्मवीर व धर्म सिंह के रुप में हुई है। दोनों युवकों की मौत की खबर से रहीडा गांव में मातम का माहौल है। सूचना पर पहुंची बिछोर पुलिस ने मौके पर पंहुच कर दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मांडीखेडा के अलआफिया अस्पताल भेज दिया और जांच में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक पुन्हाना के रहीडा गांव निवासी धर्मवीर लकडी के फर्नीचर बनाने का काम करता था। मंगलवार को सुबह अपने भाई धर्म सिंह व अमित के साथ राजस्थान के कामा काम करने के लिए बाइक से जा रहे थे। जब वो खेडला पुल के पास पहुंचे तो सामने से तेज रफ्तार से आ रही बोलरो गाडी ने उनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी। हादसे में धर्मवीर(30) व धर्म सिंह (35) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रुप से घायल हुए अमित (18) को राहगीरों की मदद से पुन्हाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दाखिल कराया जहां से उसे नलहड तथा नलहड से दिल्ली के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। अमित ही हालत चिंताजनक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद बोलेरो मे बैठे लोग व चालक मौके से फरार हो गए।
जांच अधिकारी राजबीर सिंह ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बोलरो चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर बोलेरो गाडी को कब्जे में ले लिया है। जल्द ही बोलेरो चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फोटो कैप्शन: हादसे के बाद मौके पर पड़ी क्षतिग्रस्त बाइक और बोलेरों कार
फोटो मंडीखेड अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजन
No Comment.