कूड़े के ढेर में जिंदा मिली नवजात बच्ची
• पुलिस ने नवजात को मांडी खेड़ा के अल आफिया अस्पताल भेजा
• अज्ञात मां के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की।
Younus Alvi Mewat:
आपको बता दे की पुनहाना उपमंडल के गांव गोधोली में एक निर्देई मां अपनी नवजात बच्ची को गांव के कूड़े के ढेर पर जिंदा छोड़ कर फरार हो गई।पुलिस ने नवजात बच्ची को इलाज के लिए मांडी खेड़ा के अल आफिया अस्पताल भेज दिया है। वही अज्ञात मां के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुनहाना थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया की बुधवार को सूचना मिली की गांव गौधोली में कूड़े के ढेर मे एक जिंदा नवजात बच्ची पड़ी हुई है। उन्होंने बताया की पुलिस ने मौके पर जाकर बच्ची की मां के बारे में पता किया लेकिन किसी अंभिगता जाहिर की। उन्होंने बताया की कोई महिला लोकलाज के भेय से अपनी नवजात बच्ची को कूड़े के ढेर पर जिंदा छोड़कर कर चली गई है। अज्ञात मां के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया की बच्ची के ईलाज के लिए पहले सरकारी अस्पताल पुन्हाना मे लाया गया है। जहा से उसे मांदीखेड़ा के अल आफीया अस्पताल बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया है।
No Comment.