Younus Alvi Mewat
बिट्टू बजरंगी के नफरती बोल अभी तक रुकने का नाम नही ले रहे है। वह सोशल मीडिया के माध्यम से आए दिन मुस्लिम समाज के लोगो के खिलाफ जहर घोलने का काम कर रहा हे। उन्होंने 31 जुलाई को मेवात शोभा यात्रा में आने से पहले और फरीदाबाद से चलते वक्त ऐसा ही एक नफरती बयान दिया था। जिसके बिट्टू बजरंगी ने मेवातियो को संबोधित करते हुए कहा था की तुम्हारा जीजा आ रहा है फिर मत कहना पहले बताया नही था।
बिट्टू बजरंगी के सोशल मीडिया पर दिए इस बयान ने मेवात के युवाओं को उकसाने का काम किया था। और आग इतनी भड़की की 6 लोगो को मौत हो गई और सेकडो वाहन फूंक दिए गए। बाद में पुलिस ने भी बिट्टू बजरंगी को गिरफतार किया था अब वह फिलहाल अदालत से जमानत पर चल रहा है।
बिट्टू बजरंगी ने अब दो विवादित बयान दिए हैं जिसमे तबलीग जमात के अमीर को बुरा भला कहने के साथ साथ उनको गिरफ्तार तक की मांग कर दी है और हाल ही में 20, 21 और 22 सितंबर को राजस्थान के अलवर में जुए तबलीगी जलसा पर भी बिट्टू बजरंगी ने कई गंभीर आरोप लगाए है। वही उन्होंने दिवाली, सहित अन्य त्योहारों पर किसी भी मुस्लिम दुकानदार से कोई भी समान ने खरीदने का सोशल मीडिया के माध्यम से आने साथियों से आह्वान किया है।
आपको बता दे की जेल से जमानत पर छूटने के बाद से ही बिट्टू बजरंगी भड़काऊ और नफरत भरे बयान सोसल मीडिया पर डाल रहा हे। और सरकार और परशान इसे आंख बंद कर देख रहे हे। क्या सरकार और प्रशासन फिर से मेवात को नफरत की आग में झोंक चाह रहा है। अगर जल्द की बिट्टू बजरंगी के नफरती बोली पर प्रशाशन ने नकेल नही सकी थी। ये आग फिर से भड़क सकती हैं। हम सरकार और प्रशाशन से मांग करते हैं की समय रहते बिट्टू बजरंगी के नफरती भाषणों पर रोक लगाई जाए, जिससे फिर से नूंह जेसी घटना ने घट सके।
अब बिट्टू बजरंगी के वो बोल जो उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से जारी किए है उनको सुनते हैं।
No Comment.