• मेवात की अनम वसीम मेव दिल्ली में पहली उर्दू लेकचरार बनी
• दिल्ली शिक्षा विभाग में (ऊर्दू) लेक्चरर के पद पर चयन होने पर मेवात में खुशी की लहर
यूनुस अलवी मेवात:
मेवात की बेटियां भी अब चुहला चौका से निकल पर मेवात में नाम कर रही हैं। अगर मेवात की बेटियों को सही मायने में मोका दिया जाए तो ये बेटों से भी आगे नाम कमा सकती हैं। अब से कुछ समय पहले तक मुस्लिम बेटियों को केवल उर्दू और अरबी की मस्जिद और मदरसे की पढ़ाई तक सीमित रखते थे। लेकिन अब लोगो की सोच बदलने लगी हे। लोग बेटियों को बेटों की तरह शिक्षा दिला रहे हैं। यही कारण है की अब मेवात की बेटियां हर फील्ड में नाम कर मेवात का नाम रोशन कर रही हैं। ऐसा ही एक कारनामा अनस खान मेव ने कर दिखाया है। अनस खान मेव दिल्ली के शिक्षा विभाग में पहली मुस्लिम मेव उर्दू लेकचरार बनने का गौरव हासिल किया है।
नूंह जिला फिरोजपुर झिरका उपमंडल के गांव महुँ निवासी वसीम खान की पत्नी अनम वसीम खान मेव का दिल्ली शिक्षा विभाग में (ऊर्दू) लेक्चरर के पद पर चयन होने पर मेवात में खुशी की लहर दौड़ गई। मेवात सामाजिक व बुद्धिजीवी लोगों ने अनम वसीम खान को मुबारकबाद पेश की | अनम खान एक सामाजिक घराने में जन्मी हैं। अनम वसीम खान के पिता अकबर खान जोधपुर अमरूका भरतपुर राजस्थान के रहने वाले हैं। अनम खान जिनकी प्राइमरी शिक्षा की अपने गांव जोधपुर अमरूका के स्कूल से हुई। उसके बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से ग्रेजुएशन किया। उसके बाद में एम ए उर्दू और बीएड उर्दू भी देश के सबसे प्रतिष्ठ यूनिवर्सिटी जामिया मिल्लिया इस्लामिया नई दिल्ली से किया।
दिल्ली के शिक्षा विभाग में उर्दू लेकचरार पहली मेवात की मुस्लिम महिला है।
अनम खान ने बताया की वह डीग जिला के जोधपुर अमरूका निवासी की रहने वाली है। उसकी प्राइमरी शिक्षा अपने गांव जोधपुर अमरूका के सरकारी स्कूल से हुई। उसके बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से ग्रेजुएशन किया। उसके बाद उर्दू में MA और b.ed भी उर्दू में देश के सबसे प्रतिष्ठ यूनिवर्सिटी जामिया मिल्लिया इस्लामिया नई दिल्ली से किया। वह CTET हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी HTET लेक्चर और राजस्थान के REET भी क्वालीफाई कर चुकी है। अब दिल्ली शिक्षा विभाग DSSSB में लेक्चर उर्दू सिलेक्शन हुआ है। यह उपलब्धि मेवात की किसी भी पहली महिला ने हासिल की है।
अनम खान का कहना हैं की मेरे पिता अकबर खान और परिवार ने शुरू से ही उच्च शिक्षा दिलाने में मेरा साथ दिया। वरना मेवात में अधिकतर लोग बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए घर से बाहर नहीं भेजते हैं। लेकिन उनके परिवार और ससुराल वालो ने उसकी होंसला बढ़ता। जिस वजह से वह वहां तक पहुंच सकी हैं। अगर मेवात की बेटियों को मोका मिले तो वे एक अध्यापक से लेकर आईएएस, आईपीएस तक बन सकती हैं।
अनम खान ने बताया की उसकी शादी नूंह जिला के खंड फिरोजपुर झिरका के गांव महूं निवासी मास्टर वसीम के साथ मार्च 2020 में कोरोना काल के समय हुई थी। यह शादी भी अपने आप में एक ऐतिहासिक शादी थी क्योंकि मेवात जैसे एरिया में जहां पर दहेज को बढ़ा चढ़ा कर दिया और लिया जाता है। उसकी शादी बिल्कुल बगैर दहेज के और सुन्नत तरीक से निकाह संपन्न हुआ था। अब मेरे एक लड़का है। जिसकी उम्र लगभग 10 महीने है। मेरा इंटरेस्ट शुरू से ही एक अध्यापिका लैक्चरार बनने का था और इसके लिए उसने लगातार अपनी तयारी जामिया मिलिया इस्लामिया ओखला दिल्ली में रहकर की और उसके बाद यह टेस्ट क्वालीफाई किया। मेरे पति मास्टर मोहम्मद वसीम खान निवासी महूं भी दिल्ली सरकार में टीजीटी सोशल साइंस के पद पर कार्यरत हैं।
अनम खान के पिता अकबर खान ने कहा आज उनका परिवार बहुत खुश हैं। हमारे मेवात की पहली मेव बेटी का दिल्ली शिक्षा विभाग में बतौर उर्दू लेक्चरार के पद पर सिलेक्शन हुआ है।
जेसे ही मेवात के युवाओं को अनस खान के बारे में पता चला तो उन्होंने फेसबुक व सोशल मीडिया के माध्यम से मुबारकबाद का सिलसिला लगातार जारी है।
अनस खान की कामयाबी पर जमीअत उलामा पलवल के अध्यक्ष मौलाना लुकमान कासमी, उपाध्यक्ष मुफ्ती वसीम कासमी, महासचिव मुबारक, बुरहान हुसैन, मास्टर हसीन, मास्टर आरिफ, मास्टर नासिर, मास्टर इरफान, अबरार, रुबीना, शाहिदा, शौकत, तारीफ हुसैन, हासम खान, समेत सैंकड़ों लोगों ने मुबार
कबाद पेश की है।
No Comment.