Khabarhaq

जिला में हवा की गुणवत्ता में सुधार के लिए उठाए जाएं ठोस कदम- उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा

Advertisement

*जिला में हवा की गुणवत्ता में सुधार के लिए उठाए जाएं ठोस कदम- उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा*

 

Younus Alvi Mewat:

 

नूंह, 5 नवंबर- जिला में हवा की गुणवत्ता कमजोर होने से आमजन के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ने की संभावना बढ़ रही है।
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कृषि विभाग, पुलिस, शहरी स्थानीय निकाय, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, अग्निशमन तथा पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित अन्य संबंधित विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि जिला में हवा की गुणवत्ता में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। इसके साथ ही उपायुक्त ने आमजन से भी आग्रह किया है कि वे त्योहार के सीजन के मद्देनजर बम-पटाखे न चलाएं और न ही खेतों में फसल अवशेष व घरों के आसपास कूड़ा-करकट, टायरों आदि में आग लगाएं। इससे बड़े स्तर पर वातावरण में प्रदूषण फैलता है, जो जनजीवन के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है।
उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया कि वे अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें और किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर डॉक्टरों से उचित परामर्श लें।
उपायुक्त ने जिला नगर आयुक्त व संबंधित नगर परिषद व नगरपालिकाओं के सचिवों को हिदायत दी है कि उनके अधिकार क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गंदगी (कूडा कर्कट आदि) को जलाया ना जाए और इस बारे लोगों में जागरूकता लाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। इसके साथ ही गंदगी का निवारण निर्धारित स्थल पर ही प्रतिदिन करवाया जाना सुनिश्चित करें। लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़ें) यह सुनिश्चित करे कि उनके अधिकार क्षेत्र में किए जा रहे निर्माण स्थल पर जल का छिडक़ाव करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मी वायु की गुणवत्ता को देखते हुए आमजन को मास्क लगाने के लिए जागरूक करें। अग्निशमन विभाग शहर के रेतीले/कच्चे एरिया में प्रतिदिन जल छिडक़ाव करवाना सुनिश्चित करेंगे। पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी जिला में चल रही फैक्ट्रियों आदि का निरीक्षण करते हुए संबंधित कंपनी/फैक्ट्री मालिकों को वायु की गुणवत्ता में सुधार लाने बारे जागरूक करेंगे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website