Khabarhaq

गुरुग्राम के वरिष्ट पत्रकार हाशमी की पत्नी से दिनदहाड़े लूट करने वाले अपराधी शीघ्र गिरफ्तार कर पुलिस • आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गृहमंत्री अनिल विज और डीजीपी श्रुजीत कपूर को भेजा पत्र

Advertisement

• गुरुग्राम के वरिष्ट पत्रकार हाशमी की पत्नी से दिनदहाड़े लूट करने वाले अपराधी शीघ्र गिरफ्तार कर पुलिस-सुरेन्द्र मेहता

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गृहमंत्री अनिल विज और डीजीपी श्रुजीत कपूर को भेजा पत्र

 

यूनुस अलवी 

यमुना नगर।

मीडिया वेल बींग एसोसिएशन(रजिस्ट्रड) के महासचिव सुरेन्द्र मेहता ने हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर व गृह मंत्री अनिल विज को पत्र लिख अनुरोध किया है कि मूल रूप से गुरुग्राम वासी प्रदेश के वरिष्ट पत्रकार मलिक असगर हाशमी की पत्नी के गले से शनिवार 4 नवम्बर को दिनदहाड़े दो बाइक सवार सोने की चेन लूट कर फरार हो गए थे। लूट की वारदात साथ के ही सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गई। लेकिन आरोपियों ने चेहरे को ढांक रखा था।

गुरुग्राम के सेक्टर 19 थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। गुरुग्राम में दिनदहाड़े वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी से हुई लूटपाट के आरोपी शीघ्र गिरफ्तार किए जाएं।
मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन मेवात के जिला अध्यक्ष यूनुस अलवी ने कहा की ये वारदात बहुत ही निंदनीय है। गुरुग्राम जेसे सबसे सुरक्षित शहर में भी इस तरह दिनदहाड़े लूटपाट की घटना हो रही हैं। उन्होंने कहा पुलिस को चाहिए की आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। वरिष्ट पत्रकार मलिक असगर हाशमी ने बताया की उनकी पत्नी गुलरुख जहीन शनिवार को अपने
निवास 133/31 लक्ष्मण विहार फेज दो से सुबह साढ़े सात बजे अशोक विहार स्थित चिल्ड्रन पैराडाइज स्कूल जा रही थी।

हरियाणा सेनेटरी हाउस से लगती 180 नंबर गली में अचानक काली बाइक पर दो लड़के आए। एक उतर कर पत्नी के पीछे आया और दूसरा बाइक पर बैठा रहा। बाइक पर बैठा बदमाश हेलमेट पहने हुए था और पत्नी के पीछे जाने वाला लड़का चेहरे पर सफेद कपड़ा लपेटे हुए था।

उसने झपट्टा मार कर पत्नी के गले से सोने की चेन छीन ली और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए । सेक्टर चार की चौकी में पांच नवंबर को शिकायत दर्ज करा दी गई है। उनका कहना है की दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से लोगों में एक दहशत है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website