*गदपुरी थाना पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली चोरी मामले में दो आरोपियों पर कसा शिकंजा*
*चोरी की हुई लाखों रुपए की ट्रैक्टर ट्राली बरामद, आरोपी पेश अदालत कर किए जेल की सलाखों के पीछे*
Younus Alvi Mewat:
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी डॉ० अंशु सिंगला,आईपीएस कुशल मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा चलाई जा रही अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश मुहिम अंतर्गत गदपुरी थाना अंतर्गत चौकी धतीर प्रभारी सहायक उप निरीक्षक याशिर अहमद की टीम ने लाखों रुपए की कीमत की ट्रैक्टर ट्राली चोरी मामले में दो आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
थाना गदपुरी प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह के अनुसार मामले में हेमराज पुत्र श्री फते सिंह, निवासी गांव कलवाका ने अपनी शिकायत दर्ज कराई की दिनाक 28-29.10.23 की रात को अज्ञात चोर शटर खोलकर उसके ट्रैक्टर आईसर 485 तथा ट्रोली को चोरी कर ले गए जिस संबंध में मामला दर्ज करते हुए थाना अंतर्गत चौकी धतीर में तैनात उप निरीक्षक फतेह सिंह के नेतृत्व में गठित जांच इकाई ने दिनांक 6.11.2023 को चौरीशुदा ट्रेक्टर न0- UP 85 8730 एव ट्रोली को गुरुग्राम नहर के पास झाड़ियों से बरामद किया । ट्रेक्टर ट्राली को कब्जा पुलिस में लिया गया। जांच इकाई ने दिनांक 7.11.2023 को वारदात को अंजाम देने वाले मंदपुरी गांव निवासी दोनों आरोपियों को नियमानुसार गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बरामद किए गए ट्रैक्टर ट्राली को चुराकर बेचने के नियत से छुपाकर रखना बतलाया। आरोपीयो को आज पेश अदालत किया गया जहाँ अदालत में दोनों आरोपीयो को बन्द जुडिशियल जेल के सादर आदेश फरमाये।
No Comment.