•तीन लुटेरों ने दुकानदार को मारी गोली
• आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमें गठित
• सूचना मिलते ही नूंह पुलिस कप्तान नरेंद्र बिजारनिया घटना स्थल पर पहुंचे।
• पुलिस ने आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए
• पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की
• घायल का इलाज मांडी खेड़ा के अल आफिया अस्पताल में चल रहा है
यूनुस अलवी मेवात;
नूंह जिला के कस्बा पिनगवां में मोटरसाइकल पर आए तीन नकाबपोश बदमाशो ने किराना दुकानदार को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। बदमाशों पैसों के देने को लूटने का प्रयास किया लेकिन घायल भीम सेन की बहादुरी के चलते बदमाश भाग खड़े हुए। आरोपियों की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलते ही नूंह पुलिस कप्तान नरेंद्र बिजारनिया घटना स्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी के लिए एसपी ने पांच टीमें गठित की हैं। वही मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।
आपको बता दें कि पिनगवां निवासी पुरुषोत्तम अपने बेटे भीम सेन के साथ पुनहाना -बड़कली रोड पर कस्बा पिनगवां में सरकारी स्कूल के सामने पर्चून की दुकान चलाता हैं। बृहस्पतिवार देर शाम करीब साढ़े आठ बजे वह अपनी दुकान को बंद कर घर जाने की तयारी कर रहा था। पुरुषोत्तम दुकान का ताला लगा रहा था और उसका बेटा भीम सेन साथ में खड़ा था। तभी एक बाइक पर तीन नकाब पोश सवार आए। जिनमे दो ने मूंह पर कपड़ा का ढाता लगा रखा था जबकि तीसरे ने हेलमेट पहना हुआ था। उनमें से दो बदमाश पुरुषोत्तम की दुकान की तरफ देशी कट्टा लहराते हुए आए और उन्होंने एक सीधी फायर भीम सेन की तरफ चला दिया।
जो भीम सेन के बगल से गुजर गई। भीम सैन ने हिम्मत नही हारी उन्होंने शोर मचाया और भीम ने शोर मचाते हुए हाथ में लिया हुआ एक चाय का कप और पत्थर बदमाशो को फेंककर मारा, और सामने एक चाय की दुकान पर बैठे कुछ लोगो ने भी शोर मचा दिया लेकिन इसी दौरान एक बदमाश ने फिर दूसरा फायर किया जो भीम सेन के पैर में लगा और गोली आर पार निकल गई। उसके बाद तीनो बदमाश नगीना की तरफ भाग गए। तुरंत इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस को दी जो कुछ समय बाद ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए पीछा किया लेकिन तब तक वे फरार हो चुके थे। घायल भीम सेन को मंडी खेड़ा के अल आफिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा हैं।
पीड़ित परिवार ने आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की हैं।
वही सूचना मिलते ही एक एक घंटे के बाद मेवात पुलिस कप्तान नरेंद्र बिजारनिया भी घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने भी घटना स्थल का जायेजा लिया यह सीसीटीवी कैमरे घंगालने शुरू कर दिए हैं। वही एसपी ने बदमाशो को तुरंत गिरफ्तार करने का पुलिस को सख्त आदेश दिए हैं। वही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने 5 टीमें गठित कर पुलिस छापेमारी कर रही हैं
No Comment.