*देशभर में 19 से 25 नवंबर तक मनाया जाएगा ‘कौमी एकता सप्ताह’ : उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा*
*-कौमी एकता सप्ताह’ के तहत 24 को होगा ‘झंडा दिवस’ का आयोजन*
यूनुस अलवी मेवात:
देश भर में सांप्रदायिक सद्भाव की भावना को मजबूत बनाने के उद्देश्य से 19 से 25 नवंबर तक ‘कौमी एकता सप्ताह’ मनाया जाएगा।
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने यह जानकारी देते बताया कि समाज में एकजुटता, आपसी भाईचारे व सांप्रदायिक सद्भाव की भावना जागृत करने के लिए जिला में ‘कौमी एकता सप्ताह’ का आयोजन किया जाएगा ताकि सांप्रदायिक सद्भाव एवं राष्ट्रीय एकता के संदेश को देश एवं समाज के हर हिस्से तक पहुंचाया जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि यह अवसर एक मौका देता है कि एक बहु सांस्कृतिक एवं बहुधार्मिक समाज में सहिष्णुता, सह-अस्तित्व एवं भाईचारे के मूल्यों की सदियों पुरानी परंपराओं को मजबूत किया जाए। देश भर में सांप्रदायिक सद्भाव, राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत बनाने और जीवंत, समग्र संस्कृति एवं भाईचारे को लेकर गौरव की भावना के संचार के मकसद से 19 नवंबर से 25 नवंबर तक ‘कौमी एकता सप्ताह’ मनाया जाएगा। इस सप्ताह का पहला दिन 19 नवंबर ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में , दूसरा दिन 20 नवंबर ‘अल्पसंख्यक कल्याण दिवस’, तीसरा दिन 21 नवंबर ‘भाषाई सद्भाव दिवस’, चौथा दिन 22 नवंबर ‘कमजोर वर्ग दिवस’, पांचवा दिन 23 नवंबर ‘सांस्कृतिक एकता दिवस’, 24 नवंबर को ‘झंडा दिवस’ तथा 25 नवंबर को ‘सांप्रदायिक सद्भाव दिवस’ के तौर पर मनाया जाएगा।
———-
No Comment.