Khabarhaq

नूंह में 26 नवंबर से होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत-

Advertisement

*नूंह में 26 नवंबर से होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत- उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा*

*–लगभग दो महीने के दौरान हर गांव व शहरी वार्डों में पहुंचेगी संकल्प यात्रा*

*– उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जाएगी जानकारी*

यूनुस अलवी मेवात:

नूंह, 21 नवंबर- उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, परियोजनाओं, नीतियों तथा उपलब्धियों को प्रत्येक गांव व वार्ड स्तर तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आउटरीच कार्यक्रम चलाएंगे। यह यात्रा जिला नूंह में 26 नवंबर से शुरू होगी और लगभग दो महीने तक चलेगी। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी भी मौजूद रहेंगे, ताकि दूसरे लोग भी उसी प्रकार योजनाओं का लाभ उठाकर आगे बढ़ें। उपायुक्त ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल संचालन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रमों की देखरेख की जिम्मेदारी विकास एवं पंचायत विभाग तथा शहरी क्षेत्र में शहरी स्थानीय निकाय विभाग की रहेगी। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के लिए जिले का रूट प्लान तैयार कर लिया गया है। पहला कार्यक्रम नूंह खंड के गांव आकेड़ा में तथा दूसरा गांव मालब में होगा। उपायुक्त ने बताया कि इस यात्रा के दौरान हर गांव तथा हर वार्ड में बहुत ही भव्य कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे। ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में भारत सरकार की ओर से एलईडी वैन उपलब्ध करवाई जाएंगी, जिसके माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि युवा सशक्तिकरण के कार्यक्रम को मजबूत बनाने के लिए इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। हरियाणा उदय एवं नेहरू युवा केंद्र संगठन के युवाओं की भागीदारी भी रहेगी। यह कार्यक्रम सभी गांवों में होंगे। सभी कार्यक्रमों में सरकार की ओर से बनाए गए ग्राम संरक्षक सभी कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे।

 

-अधिकारी स्टॉल लगाकर देंगे सेवाएं उपायुक्त

 

धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गांवों तथा वार्डों में हेल्थ चेकअप, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, चिरायु कार्ड, परिवार पहचान-पत्र तथा प्रॉपर्टी आईडी बनवाने या त्रुटियां ठीक करवाने के लिए कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन कैंपों से आम नागरिकों को बहुत फायदा होगा जहां वे अपने घर द्वार पर ही इन सेवाओं तथा योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। अधिकारी इन स्टॉल का सफल संचालन सुनिश्चित करेंगे।

 

-वैन के माध्यम से सुनाया जाएगा पीएम-सीएम का संदेश

उपायुक्त ने बताया कि गांव और वार्ड स्तर पर ऐसे सांझा स्थान का चयन किया जाएगा, जहां गांव व वार्ड के लोगों को बुलाकर वैन के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी जा सके। इसके अलावा देश के प्रधानमंत्री तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री के संदेश को भी दिखाए जाएंगे। वहीं नागरिकों को जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित सामग्री भी दी जाएगी।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website