बडी कार्रवाई
-अवैध क्लॉनी काटने के आरोप में आठ पर मुकदमा दर्ज
-डीटीपी वेद प्रकाश की षिकायत पर हुआ मामला दर्ज
-प्रोपर्टी डीलरों में मचा हडकंप
यूनुस अलवी
पुन्हाना-नूंह
नूंह ज़िला के उपमंडल पुन्हाना में अवैध कॉलोनी काटने वाले भूमाफियाओं का एक गिरोह काम कर रहा है। जो विभाग की बिना मंजूरी के पुन्हाना में चारों ओर अवैध रूप से प्लॉटिंग कर रहे है। नगर योजनाकार विभाग कई बार ऐसी अवैध कॉलोनियों को तोड कर चेतावनी भी दे चुके हैं लेकिन भूमाफियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। जिला नगर योजनाकार की शिकायत पर पुन्हाना पुलिस ने पांच महिलाओं सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मुकदमा दर्ज होते ही स्थानीय प्रॉपर्टी डीलरों में हड़कंप मच गया।
डीएसपी षमषेर सिंह ने बताया कि पुन्हाना पुलिस ने डीटीपी वेद प्रकाष की शिकायत पर मनोज कुमार पुत्र शंकर मिष्ठान भंडार, नजमू निवासी लहरवाडी, राजबाला पत्नि वीरेन्द्र, रेखारानी पत्नी जुगलकिशोर, साहुन पुत्र सफी मोहम्मद, जैबुनिशा पत्नी नजमूदीन, रेखारानी पत्नी सतीश व असरी पत्नी राशिद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है जल्द की आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी।
जिला नगर योजनाकार अधिकारी वेद प्रकाश सहरावत का कहना है कि अवैध कॉलोनियों पर कई बार कार्रवाई की गयी। बार-बार नोटिस देने के बाद भी आरोपी अवैध कॉलोनी काटने से बाज नहीं आये। जिसके बाद कानूनी कार्रवाई की गयी है। उनका कहना है कि आगे भी ऐसी कार्रवाई की जाती रहेंगी।
गौरतलब है कि पुन्हाना के जुरहेडा रोड, पुन्हाना होडल रोड, खेंचतान मोड, जमालगढ रोड सहित कई अन्य जगहों पर पुन्हाना षहर में प्रापर्टी डीलरों द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग कर यहां भवन निर्माण कार्य शुरू कराया गया। डीटीपी विभाग ने इन अवैध कॉलोनियों में जेसीबी से निर्माणाधीन भवन गिराये अवैध क्लोनियों के रास्ते काटे गए। लेकिन भू माफियाओं द्वारा कार्रवाई के एक दो दिन बाद ही ना केवल रास्तों को ठीक करा दिया जाता बल्कि भवन निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाता था। इसके बाद भी स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर अपनी आदत से बाज नहीं आए। डीटीपी विभाग द्वारा पहली बार प्रापर्टी डीलरों पर मामला दर्ज कराया गया है। मामला दर्ज होने के बाद न जहां प्रापर्टी डीलरों में हड़कंप है, वहीं क्लॉनियों में अपनी जीवन भर की कमाई लगाकर आशियाना बनाने का सपना देख रहे लोगों में भी मायूसी छाई है।
No Comment.