नूंह में मनाया गया राष्ट्रीय दुग्ध दिवस
फोटो उपनिदेशक डॉ वीरेंद्र सिंह सहरावत
यूनुस अलवी
नूंह,
पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक डॉ वीरेंद्र सिंह सहरावत ने बताया कि जिला नूंह के पशु चिकित्सालय में आज राष्ट्रीय दुग्ध दिवस मनाया गया, जिसमें पशुपालकों को साइंटिफिक तरीके से पशुपालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि अगर वैज्ञानिक विधि से पशुपालन किया जाए तथा पशुओं का रखरखाव ठीक ढंग से हो तो दुधारू पशुओं में दूध उत्पादन की क्षमता बढ़ती है। इसके लिए पशुओं के स्वास्थ्य व चारे का विशेष ध्यान रखना होता है, जिससे पशुओं का दुग्ध उत्पादन बढ़ा सके l
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय दुग्ध दिवस प्रत्येक वर्ष भारतवर्ष में व्हाइट रेवोल्यूशन के जनक पद्म विभूषण डॉ वी. कुरियन के जन्मदिवस पर पूरे देश में मनाया जाता है l इस दिन पशुपालकों को पशु पालन के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाती है। इस अवसर पर विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा काफी संख्या में पशुपालक उपस्थि
त थे।
No Comment.