एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन एवं नेशनल पेस्ट सर्विलांस सिस्टम(एनपीएसएस) एप्लिकेशन के बारे में किसानों को जागरूक किया
अंतराम खटाना (ख़बर हक)
बुधवार को नूंह कृषि विभाग के एसडीओ डॉ अजीत सिंह के कार्यालय में किसानों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नूंह क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने भाग लिया। इस दौरान भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के वनस्पति संरक्षण, संगरोध एवं संग्रह निदेशालय के क्षेत्रीय केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र फरीदाबाद की टीम के सदस्यों ने भाग लिया। इस टीम में मुख्य रूप से वनस्पति संरक्षण अधिकारी लक्ष्मीचंद दीक्षित, वनस्पति संरक्षण अधिकारी जमुना नेगी, सहायक वनस्पति आरक्षण अधिकारी सूरज बरनवाल द्वारा एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन की विभिन्न पद्धति जैसे की बीजोपचार व फ़ेरोमोन ट्रै इत्यादि का विस्तार से वर्णन किया साथ ही नेशनल पेस्ट सर्विलांस सिस्टम(एनपीएसएस)डिजिटल एप्लिकेशन की प्रगतिशील किसानों को जानकारी दी एवं
उनके मोबाइल में एप्लिकेशन डाउनलोड करवाकर चलाके दिखाया एवं ट्राईकोडर्मा द्वारा बीज उपचार एवं मृदा उपचार के लिए ट्राईकोडर्मा पाउडर वितरित किया। इस मौके पर एसडीओ डॉ अजीत सिंह, खंड कृषि अधिकारी श्याम सुंदर व सुपरवाइजर रविकांत ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। डॉ अजीत सिंह ने कहा कि उनके कार्यालय में समय समय पर किसानों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ताकि किसान जागरूक होकर अपनी फसलों को बेहतर बनाने के लिए कार्य करें
।
No Comment.