निपुण मिशन नूंह के अंतर्गत निपुण रक्तवीरों ने किया रक्तदान
40 यूनिट रक्त दाताओं में केवल एक महिला रक्तदाता कुसुम मलिक बनी सबके लिए प्रेरणा
अंतराम खटाना,
इंडरी (नूंह)
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगीना में स्व० श्री रायसिंह जावलिया की 15 वी पुण्यतिथि के अवसर परआयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि परमजीत चहल जिला शिक्षा अधिकारी एंव विशिष्ट अतिथि गीता आर्य खंड शिक्षा अधिकारी ने शिरकत की । रक्त वीरों को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि रक्तदान महादान है और रक्त देने से शरीर स्वस्थ रहता है और शरीर में कोई भी बीमारियां प्रवेश नहीं करती वही रक्तदान करने से अन्य लोगों का जीवन हम बचा सकते हैं । वहीं रक्तदान करने से हमें हृदय रोग संबंधित बीमारियों से भी छुटकारा मिलता है । हमें समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए । खंड शिक्षा अधिकारी गीता आर्य ने ट्रेनिंग में भाग लेने वाले अध्यापकों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जिससे रेड क्रॉस सचिव नूंह व महेश डगर के सहयोग से मंडी खेड़ा हॉस्पिटल से डॉक्टर स्वाति की टीम द्वारा 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया ।
एफएलएन समन्वयक कुसुम मलिक ने बताया कि हमें अपने बच्चों के जन्मदिन , अपने बुजुर्गों के जन्मदिन या उनकी पुण्यतिथि के दिन इस तरह के शिवरों का आयोजन करते रहना चाहिए ताकि उनकी यादगार बनी रहे । यह रक्तदान शिविर भी अध्यापक व खंड नगीना के एफ एल एन समन्वयक किशोर जावलिया ने अपने दादा स्वर्गीय श्री रायसिंह जावलिया की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर लगवाया जो की बहुत ही सामाजिक एवं नेक कार्य है । रक्तदान शिविर में अनुराग, जितेंद्र, सुधीर खटाणा, नरेश, मनोज कुमार, सुरेश, ताहर सिंह ,आनंद कुमार, यासीन, सुनील कुमार, बरकत अली, अब्दुल कादिर, शाहिद हुसैन ,पंकज ,सिकंदर, राजीव ,प्रवक्ता दिनेश गोयल, हरीश, राकेश बिश्नोई, दिनेश कुमार ,सतपाल, नफीस अहमद ,आजाद, बलराज, संदीप, दयाराम, परमजीत लाकड़ा, महेश ,भीम सिंह, अनिल, विनीत गुप्ता ,पवन बुद्धा, अशोक ,हवा सिंह, राहुल, नासिर । महिला शक्ति से एकमात्र कुसुम मलिक व स्वयं किशोर जावलिया ने भी रक्तदान किया ।
No Comment.