Khabarhaq

मेवात के जुनैद का ऑल इंडिया रेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन 

Advertisement

 

मेवात के जुनैद का ऑल इंडिया रेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन 

 

 नसीम खान

तावडू,

20 किलोमीटर वॉक रेस स्पर्धा में रजत पदक हासिल करने वाला जुनैद ने 89वीं ऑल इंडिया रेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप मेवात के प्रतिभाशाली एथलीट का शानदार प्रदर्शन किया है। जुनैद ने 20 किलोमीटर वॉक रेस स्पर्धा में रजत पदक हासिल करने के बाद दूसरे दिन 35 किलोमीटर की प्रतियोगिता में भी रजत पदक झटका है।

बता दें कि प्रतियोगिता का आयोजन मॉडर्न कोच फैक्ट्री स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सहयोग से 9-11 अगस्त तक रायबरेली में हुआ ।शनिवार को मेवात के जुनैद ने साउथ वेस्ट रेलवे की ओर से पुरुष वर्ग की 20 किलोमीटर वॉक रेस स्पर्द्धा में रजत पदक जीता तो रविवार को 35 किलोमीटर में भी रजत पदक हासिल कर लिया।जुनैद ने जानकारी देते हुए बताया कि रायबरेली में 89वी ऑल इंडिया रेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ था।जिसमें रेलवे के सभी 25 जॉन से महिला और पुरुष वर्ग की टीमों ने अलग अलग स्पर्धाओं में हिस्सा लिया था।जिसमें करीब 400 से अधिक प्रतिभागी थे। शनिवार और रविवार को हुई उनकी 20 और 35 किलोमीटर वॉक रेस प्रतियोगिता में उन्होंने साउथ वेस्ट रेलवे की ओर से भाग लिया था।इसके अलावा रेलवे के सभी जोनों से आधा दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने भी उनकी स्पर्धा में भाग लिया था। बता दे की मेवात के रहने वाले जुनैद एक प्रतिभाशाली अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलीट है,जो वर्ष 2017 से लगातार अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लेकर मेडल जीतते रहे हैं। जुनैद साउथ वेस्ट रेलवे में नियुक्त हैं।खास बात यह है कि उन्होंने अब तक जितनी भी प्रतियोगिताओं में भाग लिया है किसी में भी वह मेडल रहित नहीं रहे हैं।जुनैद की कामयाबी पर क्षेत्र के लोगों में खुशी है और उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website