तावडू में सीएससी सेंटरों पर सीएम फ्लाईंग की छापेमारी के बाद भी काटी जा रही गरीबों की जेब।
नसीम खान
तावडू :
शहर व क्षेत्र में खुले सीएससी सेंट्रो पर गत दिनों सीएम फ्लाइंग का छापा गिरने से नहीं पड़ा असर। बेखबर होकर गरीब जनता को सीएससी सेंटरों द्वारा जमकर लूटा जा रहा है। जबकि 50 रुपए में अपडेट होने वाला आधार कार्ड 200 से 250 रुपए देने पड़ रहे हैं। कोरोना काल की मारी हुई जनता अब तक भी संभाल नहीं पाई है। उसके पश्चात भी शहर में खुला सीएससी सेंटर गरीब जनता को दबाकर लूटने का काम कर रहे है।
लोगों का आरोप है कि वह सीएससी सेंटर पर जाकर अपना आधार कार्ड अपडेट कराते हैं तो उनसे 2 सौ से लेकर ढाई सौ रुपए तक ले लिए जाते हैं। जब इनसे बहस करते हैं तो यह उल्टा लडऩे झगडऩे के लिए उतारू हो जाते हैं। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीएम फ्लाइंग का छापा इन सेंट्रो पर गिरने से कोई असर नहीं पड़ा है। या फिर यूं कहें कि प्रशासन को सीएससी सेंटर मलिक ठेंगा दिखाने का काम कर रहे हैं।
गत दिनों सीएम फ्लाइंग ने शहर के कुछ सेंट्रो पर छापा मारकर कार्रवाई की थी। लेकिन उसे कार्यवाही से भी उनकी सेहत पर कोई असर नहीं पड़ा। सीएम फ्लाइंग का नाम सुनकर अपनी-अपनी दुकान बंद करके कुछ सीएससी सेंटर चालक फरार हो गए थे। अगर ऐसा ही चला रहा तो कुछ ही वर्षों में यह गरीब जनता का खून चूसने का भी काम कर सकते हैं। यदि जल्द से जल्द इन सीएससी सेंट्रो पर कार्यवाही नहीं बहुत ही जल्द शहारवासी जिला प्रशासन की चौखट खटखटा आएंगे। ——–
No Comment.