जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक होगी आज : उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा
–हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली करेंगे बैठक की अध्यक्षता
यूनुस अलवी
नूंह,
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक लघु सचिवालय के सभागार में कल 7 दिसंबर को सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली करेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि इस बैठक में कुल 15 परिवादों को निपटारा किया जाएगा, जिनमें 3 पुराने तथा 12 नए परिवाद शामिल हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित शिकायत के जवाब के साथ बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि एजेंडे में शामिल जिन शिकायतों की सुनवाई होगी, उनमें गांव उजीना निवासी प्रमोद कुमार की शिकायत जिला राजस्व अधिकारी, गांव शिकारपुर निवासी रफीक की कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, मोहम्मदपुर अहीर निवासी मुकेश की शिकायत जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, गांव ओथा निवासी इब्राहिम, गांव टपकन निवासी मकसूद की शिकायत पुलिस विभाग से संबंधित शामिल हैं। इसी प्रकार एजेंडे में गांव चीला निवासी असपाक की शिकायत स्वास्थ्य विभाग, पुन्हाना निवासी फूल सिंह की शिकायत नगरपालिका पुन्हाना, तावड़ू निवासी जयपाल की शिकायत नपा तावड़ू, गांव मेवली निवासी वहीद खां की शिकायत बिजली निगम, पुन्हाना निवासी सलीम खान की शिकायत जन स्वास्थ्य विभाग, गांव नावली निवासी जुबेदा की शिकायत समाज कल्याण व नूंह निवासी आसिफ अली की शिकायत नगर परिषद नूंह, पार्षद नूंह सरिपन की शिकायत कल्याण विभाग, गांव चुन्धीका निवासी छोटी की शिकायत नागरिक संसाधन विभाग से संबंधि
त हैं।
No Comment.