विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम से योजनाओं का लाभ उठाकर लाभान्वित हो रहे लाभार्थी- अरूण सिंह
– विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लाभार्थियों को दी गई योजनाओं की जानकारी व सेवाओं का लाभ
यूनुस अलवी
नूंह,
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के तहत नूंह खंड के गांव उजीना में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया।
इस कार्यक्रम में सोहना से विधायक कंवर संजय सिंह के भाई व भाजपा नेता अरुण सिंह व एसडीएम अश्विनी कुमार मुख्य रूप से उपस्थित हुए और विभागों द्वारा लगाई गई स्टाल का अवलोकन किया तथा लाभार्थियों को विभागों द्वारा दी जा रही सेवाओं के लाभ के संबंध में जानकारी ली।
अरुण सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का मुख्य उद्देश्य ही हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है। पिछले साढ़े 9 सालों में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और 9 सालों में हरियाणा की मनोहर लाल सरकार की जो भी योजनाएं बनी हैं यदि कोई व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया है तो उन्हें योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जा रहा है। यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया जा रहा है। ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि द्वारा गांवों में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल का अवलोकन करते हुए लोगों का जागरूक किया। इस दौरान लाभार्थियों ने ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के माध्यम से अपने-अपने अनुभव सांझा किए। इस अवसर पर अरूण सिंह ने आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। हरियाणा प्रदेश सरकार उन गरीब लोगों का कल्याण कर रही है जो समाज की मुख्यधारा से कटे हुए हैं। अब योजनाओं के वास्तविक हकदारों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों का लाभ मिल रहा
है।
No Comment.