• भाजपा जज़पा राज को उखाड़ने के लिए दो जनवरी को नूंह में होगा महा सम्मेलन : ललित नागर
• जनता त्रस्त और भाजपा सरकार अपने अंतिम दिन गिन रही है : आफताब अहमद
• कांग्रेस कार्यकर्ता जी जान से जुटें, लोकसभा विधानसभा चुनावों के लिए रहें तैयार कांग्रेस नेता।
यूनुस अलवी
नूंह,
मंगलवार को नूँह ज़िला कांग्रेस मुख्यालय पर पूर्व विधायक व नूंह कांग्रेस प्रभारी ललित नागर की अध्यक्षता में बैठक हुए जिसमें कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौ आफ़ताब अहमद मुख्य रूप से मौजूद रहे। पुनहाना विधायक चौ. मोहम्मद इलियास, पूर्व विधायक हाजी शहीदा ख़ान, पीसीसी सदस्य महताब अहमद साथ रहे।
पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि दो जनवरी को नूँह अनाज़ मंडी में कांग्रेस का ज़िला स्तरीय सम्मेलन होगा जिसमें नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया, प्रदेश अध्यक्ष उदय भान भी शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चुनाव के लिए कांग्रेस पूर्ण रूप से तैयार है, कार्यकर्ता भाजपा जज़पा राज को उखाड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा गठबंधन सरकार पूर्ण रूप से विफल हो चुकी है, जनता त्रस्त है और सरकार अपने अंतिम दिन गिन रही है।
वहीं कांग्रेस विधायक दल के उपनेता आफ़ताब अहमद ने कहा कि लोकसभा हो या विधानसभा चुनाव, पार्टी चुनाव के लिए तैयार हैं। पार्टी ज़िला स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन, विधानसभाओं में सरकार के ख़िलाफ़ जन आक्रोश रैली आयोजित कर रही है। बीते दस सालों में भाजपा सरकार और उनके सहयोगी जज़पा ने मेवात को पूरी तरह से विकास से दूर रखा है। इलाक़े के किसानों, युवाओं, छात्रों, महिलाओं, छोटे व्यापारियों, दुकानदारों, ग़रीब मज़दूरों व आमज़न को निराशा हाथ लगी है।
विधायक चौ. मोहम्मद इलियास ने कहा कि भाजपा और जजपा सरकार ने मेवात को विकास में काफ़ी पीछे धकेलने का काम किया है, विकास के बजाय इलाक़े को बदनाम किया गया है। सरकार को इसकी क़ीमत चुकानी पड़ेगी।
वहीं पूर्व विधायक शहीदा ख़ान ने कहा कि भाजपा और जजपा को आगामी चुनावों में वोटों के लिए तरसना पड़ेगा और कांग्रेस को अभूतपूर्व समर्थन मिलेगा।
पीसीसी सदस्य महताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा, सभी कांग्रेस जन इसके लिए तैयारी करके सरकार के ख़िलाफ़ बिगुल फूंकेंगेदल
इस दौरान साहुन एडवोकेट पीसीसी डेलीगेट, शरीफ अड़बर पीसीसी डेलीगेट, मुबीन तेड यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष व सैकड़ों कांग्रेस जन मौजूद रहे।
No Comment.