उटोंन गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो भाइयों पर जानलेवा हमला, एक की हुई दर्दनाक मौत
पुलिस ने किया हत्या का मामला दर्ज, आरोपी फरार
जुबैर खान
मालब,
मेवात जिले के गांव उटन में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतक जुबेर के भाई नुरसद की शिकायत के आधार पर दो लोगों के खिलाफ़ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक जुबेर के भाई नुरसद ने बताया कि वो और उसका भाई जुबेर बुधवार को देर रात अपने गांव की क्रेसर जोन पर गए थे, तभी वहां पर प्रदीप और दलबीर पहुंच गए। वे कहने लगे कि तुम्हें पुराने झगड़े का मजा चखाते हैं। दलबीर ने प्रदीप से कहा कि इन दोनों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दो। तभी हम दोनों भाई भागने लगे तो प्रदीप ने मेरे भाई को पकड़ लिया और गाड़ी चला रहे दलबीर की गाडी के नीचे धक्का दे दिया और उसके बाद मेरे पीछे भी गाड़ी दौड़ाई। नुरसद ने बताया कि प्रदीप और दलबीर हमसे पुरानी रंजिश रखते हैं,जिसके चलते वो हम दोनों भाइयों को मारना चाहते थे । लेकिन मैं वहा से भाग आया और उन्होंने मेरे भाई को बेरहमी से डंपर से कुचलकर मार दिया। नुरसद ने बताया कि प्रदीप और दलबीर दोनों ही उटोंन गांव के रहने वाले हैं। जो हमसे पुरानी रंजिश रखते हैं। जैसे ही पुलिस को वारदात की सूचना मिली तभी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूंह के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर प्रदीप और दलबीर के खिलाफ़ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
जाएगा।
No Comment.