Khabarhaq

तावडू के खरखड़ी और पढैनी के सरपंच ने दिल्ली में थामा कांग्रेस का दामन।

Advertisement

 

तावडू के खरखड़ी और पढैनी के सरपंच ने दिल्ली में थामा कांग्रेस का दामन।

 

नसीम खान 

तावडू,

आजकल कांग्रेस की ओर लोगों का रुझान धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। या फिर यूं कहें कि कांग्रेस पार्टी का दामन थामने के लिए लोग कहीं पर भी जाने के लिए तैयार हैं। वही मंगलवार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय नई दिल्ली पहुंचकर कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला से अरसद खान सरपंच पढैनी,असपाक सरपंच खरखडी और इरसाद धुलावट, सददाम सहित सलीम सरपंच ने मुलाकात की।

और इस दौरान आने वाले आगामी चुनाव को लेकर खास बातचीत की। पढ़ेनी सरपंच अरशद खान ने बताया कि अबकी बार हरियाणा में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस आ रही है और आने वाले आगामी चुनाव में एक मजबूत कैंडिडेट की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि अबकी बार सोहना तावडू विधानसभा में जनता के साथ हर सुख दुख में काम आए और जनता से किए हुए वादों पर खरा उतरे हमें ऐसा रहनुमा चाहिए। वही खड़खड़ी सरपंच अशफाक ने बताया कि हर बार हमारी भोली भाली जनता को बहला फुसला कर और बड़े-बड़े वादे कर विकास के नाम पर हमारे वोट ले लिए जाते हैं। जो कि अबकी बार जनता इनको बका में नहीं आने वाली है। उन्होंने कहा कि हमें नेता नहीं बल्कि बेटा चाहिए। जो अपने क्षेत्र का भरपूर विकास कर सके।

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website