तावडू के खरखड़ी और पढैनी के सरपंच ने दिल्ली में थामा कांग्रेस का दामन।
नसीम खान
तावडू,
आजकल कांग्रेस की ओर लोगों का रुझान धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। या फिर यूं कहें कि कांग्रेस पार्टी का दामन थामने के लिए लोग कहीं पर भी जाने के लिए तैयार हैं। वही मंगलवार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय नई दिल्ली पहुंचकर कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला से अरसद खान सरपंच पढैनी,असपाक सरपंच खरखडी और इरसाद धुलावट, सददाम सहित सलीम सरपंच ने मुलाकात की।
और इस दौरान आने वाले आगामी चुनाव को लेकर खास बातचीत की। पढ़ेनी सरपंच अरशद खान ने बताया कि अबकी बार हरियाणा में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस आ रही है और आने वाले आगामी चुनाव में एक मजबूत कैंडिडेट की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि अबकी बार सोहना तावडू विधानसभा में जनता के साथ हर सुख दुख में काम आए और जनता से किए हुए वादों पर खरा उतरे हमें ऐसा रहनुमा चाहिए। वही खड़खड़ी सरपंच अशफाक ने बताया कि हर बार हमारी भोली भाली जनता को बहला फुसला कर और बड़े-बड़े वादे कर विकास के नाम पर हमारे वोट ले लिए जाते हैं। जो कि अबकी बार जनता इनको बका में नहीं आने वाली है। उन्होंने कहा कि हमें नेता नहीं बल्कि बेटा चाहिए। जो अपने क्षेत्र का भरपूर विकास कर सके।
No Comment.