• डिंगरहेड़ी डबल मर्डर -डबल गैंग रैप मामला
• आरोपियों को गवाह पेश करने का 10 जनवरी तक अदालत ने दिया समय।
यूनुस अलवी
नूंह (मेवात)
नूंह जिला के खंड तावडू के गांव डिंगरहेड़ी में डबल मर्डर- डबल गैंग रेप, डकैती के चर्चित मामले में घायल 4 चश्मदीद गवाह के साथ अब इस केस में सीआरपीसी की धारा 313 की कार्यवाही पूरी हों गई है। सभी 10 आरोपियों ने अपने लिखित बयान अदालत में दाखिल भी कर दिए हैं। अदालत ने आरोपियों को अपने बचाव में गवाह पेश करने का मौका दिया है, जिसके लिए तारीख 10 जनवरी 2024 सीबीआई कोर्ट पंचकूला ने निश्चित की है। अगर आरोपियों ने कोई गवाह पेश नहीं किये तो अंतिम सुनवाई (बहस /दलील ) के लिए कोई तिथि निश्चित होगी।
एडवोकेट असद हयात ने बताया की इस मामले में अधिकतर कार्रवाई पूरी हो चुकी है। अब आरोपियों को अपने बचाव में गवाह पेश करने के अदालत ने 10 जनवरी तक का समय दिया है।
आपको बता दे कि 24-25 अगस्त 2016 की रात नूंह जिला के खंड तावडू के गांव डिंगरहैड़ी में अज्ञात लोगों ने एक दम्पति की हत्या कर दी थी। हैवानों ने दो बेटियों का परिजनों के सामने ही गैंगरेप किया। इस मामले से पूरे मेवात और हरियाणा में हड़कंप मच गया था। लोगो की डिमांड पर हरियाणा सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी और जनवरी 2017 में केस सीबीआई को ट्रांसफर हो गया था। तभी से इस मामले की अदालत में करवाई चल रही है।
No Comment.