पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को अवैध देसी पिस्तौल व तीन कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
पूरी वीडियो देखें
यूनुस अलवी
नूंह,
उत्तर प्रदेश के हत्या के एक मुकदमे में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को अपराध जांच शाखा नूंह की टीम ने अवैध देसी पिस्तौल व तीन कारतूस साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मदन उर्फ सोनू पुत्र भीम सिंह निवासी अगरोला जिला गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज कर जांच शरू कर दी है। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी बारे संबंधित पुलिस को सूचना दे दी गई है।
नूंह प्रभारी अपराध जांच शाखा नूंह प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि अपराध जांच शाखा नूंह की टीम रविवार को सहायक उप-निरीक्षक देवेन्द्र कुमार अपराध जांच शाखा नूंह अपनी टीम के साथ क्राइम गस्त पर शहर नूंह में थे। दिल्ली-अलवर रोड से फिरोजपुरझिरका की तरफ जा रहा था निरीक्षक अमित कुमार उसी समय बस स्टैड नूंह के सामने एक संदिग्ध शख्स खडा दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी की गाडी को देखकर तेज कदमों से बस स्टैड के अन्दर जाने लगा। जिसकों शक के आधार पर काबू किया । नाम पता पूछने पर शख्स नें अपना नाम मदन उर्फ सोनू पुत्र भीम सिंह निवासी अगरोला थाना ट्रोनिका सिटी जिला गाजियाबाद ( उत्तर प्रदेश) बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देसी पिस्तौल मैगजीन सहित जिसमें (मैगजीन में) 03 जिंदा कारतूस बरामद हुये । प्रथम पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह वर्ष 2023 में थाना लोनी जिला गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) के हत्या के एक मुकदमे में वांछित चल रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ है । जिस संबंध में आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना शहर नूंह में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया । इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस को भी आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है । आरोपी से पूछताछ जारी है । पूछताछ पर और भी काफी वारदातों के खुलासा होने की सम्भावना है । बाद पूछताछ आरोपी को आज नियमानुसार अदालत में पेश किया जा
येगा।
No Comment.