Khabarhaq

जिला मुख्यालय पर बने शहीदी पार्क और गांधी पार्क अपनी बदहाली पर बहा रहे हैं आंसू

Advertisement

 जिला मुख्यालय पर बने शहीदी पार्क और गांधी पार्क अपनी बदहाली पर बहा रहे हैं आंसू

 

शहीदी पार्क में सो मीटर ऊंचा देश का झंडा और शहीदों के नाम लिखे होने के बावजूद प्रशासन बेखबर

 

शाम होते ही शराबियों और नशेड़ियों का अड्डा बन रहे हैं यह दोनों पार्क

 

यूनुस अलवी

नूंह

नूंह जिले के हेड क्वार्टर पर बनाए गए शहीदी पार्क और गांधी पार्क आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं। उनकी हालत इतनी बदतर है कि यहां पर शाम होते ही शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। अब तो यह दोनों पार्क शराबियों के अड्डे के नाम से जाने जाने लगे हैं। जिससे शहर के लोगों में भारी रोष है। बार बार शिकायत करने पर भी जिला प्रशासन इन दोनों पार्कों की कोई सुध नहीं ले रहा है, जिसके कारण इनकी हालत बदतर होती जा रही है। जिले के एक मात्र पार्क जो लोगों की सुविधाओं के लिए बनाए गए थे। आज ये बदहाल हो रहे हैं।

आपको बता दें कि नूंह के खेड़ला गांव के नजदीक शहीद हसन खान कॉलेज को जाने वाली सड़क पर बना शहीदी पार्क एक ऐतिहासिक पार्क है। जिसमें मेवात जिले के क्रांतिकारी एवम देश की आजादी में शहीद हुए शहीदों के नाम गांव अंकित है। देश पर अपनी जान न्यौछावर करने वाले शहीदों के नाम पर बने इस पार्क में 100 मीटर ऊंचा देश का ध्वज लगाया हुआ है, जिसके नीचे आज ना तो कोई बिजली की व्यवस्था है और ना यहां पर कोई स्ट्रीट लाइटों का इंतजाम किया गया है। पहले लगाई हुई स्ट्रीट लाइट सब जर्जर हो गई हैं और अंधेरे में ही देश के इस झंडे को लहराने के लिए छोड़ दिया गया है। इतना ही नहीं गुड़गांव की ओर से नूंह में प्रवेश करने पर गांधी पार्क बनाया हुआ है जो आज एक शराबियों का अड्डा बनता जा रहा है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इन पार्कों के मैन गेट भी तोड़ दिए गए हैं और यह पार्क पूरी तरह जर्जर कर दी गई है। इन पार्कों में ना तो पीने के पानी की व्यवस्था है, ना बाथरूम है और ना ही इनमें फव्वारे लगाए हुए हैं। इतना ही नहीं इन पार्कों में ना चौकीदार है और ना ही कोई शहर के लोगों के लिए व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। जिससे यहां पर घूमने वालों की सुरक्षा को भी देखा जाए तो उनकी सुरक्षा की दृष्टि से भी यह पार्क अब सुरक्षित नहीं है। जिससे शहर के लोगों ने अब इस पार्क में शाम के समय आना बंद कर दिया है। इतना ही नहीं शहर के लोगों ने ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में भी यह मुद्दा उठाया लेकिन जिला प्रशासन पर अब तक इन पार्कों को लेकर कोई असर देखने को नहीं मिला है। शहर के लोगों का कहना है कि गांधी पार्क में बनी गांधी जी की स्मारक नीचे से टूटने लगी है और इस पार्क के पूरे रास्ते गड्ढों में तब्दील हो रहे हैं। यहां पर बनाए गए चबूतरे व बाथरूम पूरी तरह खंडहर में तब्दील हो गए हैं। लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। जबकि यहां से मेवात जिले में आने वाला हर मंत्री, मुख्यमंत्री और मेवात के उपायुक्त आए दिन गुजरते रहते हैं लेकिन इसकी हालत पर किसी का ध्यान नहीं है।

समाज सेवी सीनियर एडवोकेट नूरुद्दीन नूर का कहना है कि शहीदों की याद में बनाई गई शहीदी पार्क और गांधी पार्क आज पूरी तरह जर्जर खंडहर होती जा रही है। जिसकी चारों तरफ से दीवारें टूट चुकी हैं और यहां बिजली पानी जैसी कोई सुविधा भी लोगों को नहीं है। पहले जब यह पार्क बनाया गया था तो लोग यहां घूमने जाते थे, शहर की महिलाएं भी जाती थी, लेकिन धीरे-धीरे जिला प्रशासन और सरकार ने इन पार्कों पर ध्यान देना छोड़ दिया है। जिसके चलते अब यह खंडहर में तब्दील हो रही है। उन्होंने जिला प्रशासन और जिला उपायुक्त से मांग की है कि उनकी ओर ध्यान देकर इनका रखरखाव किया जाए ,ताकि शहर के लोगों को इनका लाभ मिल सके।

 

 

फोटो कैप्शन। नूंह जिले के हेड क्वार्टर पर बनी शहीदी पार्क

और गांधी पार्क।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website