‘अंत्योदय’ के सपने को साकार कर रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’- जिला प्रमुख
यूनुस अलवी/तसलीम अलवी
नूंह/नगीना,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर एवं विकसित’ भारत के सपने को साकार करने के लक्ष्य के साथ ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ मंगलवार को नूंह जिला के गांव हिआलालपुर, पिनगवां खंड के गांव मनालिका, पुनहाना खंड के गांव मामलिका, शमशाबाद खुर्द सहित एक दर्जन गांवो में पहुंची।
पिनगवां खंड के गांव मामलीका में जिला प्रमुख जान मोहम्मद ने विकसित भारत संकल्प यात्रा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही बुढ़ापा पेंशन, बीपीएल व गुलाबी राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र में शुद्धिकरण, स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान कार्ड लाभ सहित अन्य योजनाओं व सेवाओं का लाभ देकर ‘अंत्योदय’ के सपने को साकार कर रही है।
जिला प्रमुख जान मोहम्मद ने लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प है कि 2047 तक देश को ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र बनाना है। यह सभी के सामूहिक प्रयास से ही यह संभव होगा। भारत से गरीबी मिटाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास सरकार का लक्ष्य है। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचने में जिला प्रशासन द्वारा अहम भूमिका निभाई जा रही है, जिसमें जनप्रतिनिधियों द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्रीय बनाने के सपने को पूरा करने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि भारत 2047 तक ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ देश बनकर रहेगा। ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ देश बनाने में समाज के अंतिम व्यक्ति को अपना योगदान देना होगा। सरकार ने इस दिशा में जनधन बैंक खाता खुलवाने से लेकर आयुष्मान कार्ड, घर-घर में शौचालय निर्माण, हर घर में नल से जल, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, आयुष्मान सहित अनेक जनहितैषी और कल्याणकारी योजनाएं चलाकर अंतिम व वंचित वर्ग के लाभार्थियों को लाभान्वित करने का काम किया है।
‘आत्मनिर्भर व विकसित’ राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है और उस दिशा में देश आगे बढ़ रहा है। सरकार विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम गांव व अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है।उन्होंने कहा कि यदि कोई पात्र व्यक्ति किसी वजह से सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए हैं तो वे अब इस यात्रा के दौरान अपने गांव में ही आवेदन कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत को विभिन्न क्षेत्रों में विकसित करना है, जैसे कि आर्थिक विकास, सामाजिक समृद्धि, औद्योगिकी विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण, कृषि और ग्रामीण विकास, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि। इसके तहत कई सूचना केन्द्रित योजनाएं और पहलें शामिल हैं जो समृद्धि की दिशा में कदम बढ़ाने का प्रयास कर रही हैं।
फोटो कैप्शन : विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम में जिला प्रमुख जान मोहम्मद पिनगवां ब्लॉक के गांव माममिलका में विकसित भारत की शपथ दिलाते हुए।
No Comment.