कोहरा ने मेवात में वाहनों की रोकी रफ्तार
• कोहरे के कारण वाहन भिड़े एक की मौत , एक के पैर टूट
फोटो कोहरे में वाहन रेंगकर चलते हुए
यूनुस अलवी
नूंह,
बुधवार को मेवात में कोहरे की परत कर कारण जहा वाहनों को रफ्तार रोक दी वही वाहनों को मजबूर होकर रेंगकर चलना पड़ा। कोहरे की चादर दिन के करीब साढ़े 11 तक चढ़ी रही। कोहरा के कारण वाहनों को चलने ने हो रही परेशानी के चलते स्कूल और अपने गंतव्य तक पहुंचने में लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहरे के कारण ठंड में इजाफा हो गया है। कोहरे के कारण वाहन दुर्घटना होने की ज्यादा संभावनाएं बढ़ गई हैं। सड़को पर हादसा होने का मुख्य करना सड़कों पर गढ्ढे होना और सड़को पर सफेद पट्टियां लगी ने होना है। फिलहाल किसानों को कोहरे से नुकसान होने की अपेक्षा फायदा नजर आ रहा है। अगर ये कोहरा ज्यादा दिन तक पड़ता है तो सरसों की फसल को नुकसान होना लाजमी है। कोहरे के कारण पुनहाना, पिनगवां सहित कई जगह पर वहां आपस में भिड़ गए। जिसमे एक युवक की मौत हो गई जबकि एक ड्राइवर के पैर टूट जाए।
ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव जलाए। बुजुर्ग लोगो को चाय की दुकानों पर चाय की चुस्की के साथ अपना समय बिताने के मजबूर हो रहे हैं। पाले की वजह से मेेवात में सब्जी और सरसों की फसल खराब होने का अंदेशा बढ गया है। किसानों का कहना है कि कोहरा गेंहू कि फसल के लिये तो ठीक है, इससे गेंहू की फसल को काफी फायदा होता है वहीं ज्यादा दिन तक कोहरा पडने से सरसों और सब्जी की फसल को नुकसान होगा। किसान तैय्यब, किसान हाजी इदरीश, और किसान हनीफ ने बताया कि कोहरे कि वजह से भले ही गेंहू कि फसल को फायदा हो रहा है अगर कोहरा कई दिन तक ऐसा ही पडता रहा तो सब्जी और सरसों कि फसल को काफी नुकसान पहुंचेगा। वहीं सडकों पर चलने वाले वाहन रविवार को सुबेह से ही रेंग कर ही चलते नजर आये। चालकों का कहना है कि मेवात कि सडकों पर सफेद पटटी अधिक्तर मिट गई हैं जिससे सडक हादसे होने कि संभावनाऐं ज्यादा होती हैं।
No Comment.