Khabarhaq

आजादी से लेकर मुल्क को संवारने में कांग्रेस की मुख्य भूमिका रही : आफ़ताब अहमद

Advertisement

 

आजादी से लेकर मुल्क को संवारने में कांग्रेस की मुख्य भूमिका रही : आफ़ताब अहमद

 

जिला मुख्यालय पर मनाया कांग्रेस का 139वां स्थापना दिवस मनाया

 

यूनुस अलवी,

नूंह,

 

ज़िला कांग्रेस मुख्यालय नूंह पर बृहस्पतिवार को कांग्रेस का 139वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर

सीएलपी उप नेता आफ़ताब अहमद, पुनहाना विधायक चौधरी मोहम्मद इलियास, फ़िरोज़पुर झिरका विधायक चौधरी मामन ख़ान, पूर्व विधायक शहीदा ख़ान, पीसीसी सदस्य महताब अहमद, इब्राहिम इंजीनियर, पीसीसी सदस्य शरीफ़ अड़बर विशेष रूप से मौजूद रहे।

इस मोकेनपर विधायक आफ़ताब अहमद ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस महज एक राजनैतिक दल नहीं ब्लकि एक ऐसी विचारधारा है जो मुल्क को आजाद कराने से लेकर मुल्क को एकजुटता के धागे में बाँधती है। सभी धर्मों, वर्गों को साथ लेकर चलना, उनका सम्मान व उनके जायज़ हक़ों के लिए संघर्ष करना कांग्रेस की मुख्य पहचान है। आफ़ताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की स्थापना उस समय हुई थी, जब पूरा देश गुलाम था और आजादी की लड़ाई कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने महात्मा गांधी के नेतृत्व में बहुत लंबे समय तक लड़ी। उन्होंने कहा कि आज अगर सभी को बराबरी के अधिकार मिले हैं तो यह कांग्रेस पार्टी में बाबासाहेब की देन है। इस समय वोट का अधिकार भी कुछ बड़े लोगों को ही होता था, लेकिन हर व्यक्ति को वोट डालने का अधिकार कांग्रेस पार्टी की देन है। विधायक आफ़ताब अहमे ने कहा कि आज जो संविधान बाबा साहब ने देश को दिया था आज उस संविधान को इस देश के लोकतंत्र को कमजोर करने का काम मौजूदा सरकार कर रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस के मौके पर देश के संविधान की रक्षा का संकल्प लिया।

विधायक मोहम्मद इलियास ने कहा कि

भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना 72 प्रतिनिधियों की उपस्थिति के साथ 28 दिसम्बर 1885 को बम्बई के गोकुल दास तेजपाल संस्कृत महाविद्यालय में हुई थी। इसके संस्थापक महासचिव ए ओ ह्यूम थे। आज़ादी की लड़ाई में व मुल्क की तरक़्क़ी में कांग्रेस का अहम योगदान था।

 

विधायक मामन ख़ान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल हरियाणा की नहीं बाकी सभी राज्यों में चुनाव के लिए बिल्कुल तैयार हैं। कांग्रेस पार्टी के समय देश की इकोनॉमी भी अच्छे स्तर पर थी, लेकिन आज मौजूदा हालात ये हैं कि किसी की कोई सुनवाई नहीं है।

 

पीसीसी सदस्य महताब अहमद और

इब्राहिम इंजीनियर ने कहा की मेवात का विकास सिर्फ़ कांग्रेस ने किया है बाक़ी पार्टियों ने सिर्फ़ स्थानीय लोगों को बरगलाने का काम किया है। लोग भाजपा जजपा से त्रस्त हैं।

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website