बादली, हसनपुर, रेहना, ढेकली, रहपुआ, रावली, हसनपुर नूंह में पहुंची विकसित भारत-संकल्प यात्रा,
यूनुस अलवी
नूंह,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत के सपने को साकार करने के लक्ष्य के साथ विकसित भारत-संकल्प यात्रा एवं जनसंवाद कार्यक्रमों की कड़ी में बुधवार को जिला के गांव बादली, हसनपुर, रेहना, ढेकली, रहपुआ, रावली, हसनपुर नूंह में पहुंची और लोगों को सरकार की योजनाओं व सेवाओं का लाभ दिया।
खंड पुन्हाना के गांव बादली में आयोजित कार्यक्रम में जिला परिषद के चेयरमैन जान मोहम्मद व एसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा, खंड फिरोजपुर-झिरका के गांव रावली में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता राजकुमार गर्ग, खंड तावडू़ के गांव हसनपुर में एसडीएम संजीव कुमार, खंड नूंह के गांव रेहना में नगराधीश गजेन्द्र सिंह, खंड इंडरी के गांव ढेकली में एसडीएम अश्वनी कुमार बतौर मुख्य अतिथि यात्रा का स्वागत किया और ग्रामीणों से सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वïान किया।
जिला परिषद के चेयरमैन जान मोहम्मद ने ग्रामीणों को संबोधि करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले साढ़े नौ सालों में देश में हुए परिवर्तन को हर व्यक्ति महसूस कर रहा है। देश में विकास की बड़ी-बड़ी योजनाएं शुरू हुई हैं। गरीब कल्याण योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के समाज के हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है।
नगराधीश गजेन्द्र सिंह ने लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि विकसित भारत-संकल्प यात्रा एवं जनसंवाद कार्यक्रम अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए शुरू किया गया है। इस यात्रा के दौरान समय-समय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लाभार्थियों को दिया गया मार्गदर्शन अद्भुत रहा है। यह यात्रा घर-घर जाकर जनता को योजनाओं से जोड़ रही है और उन लोगों तक पहुंचने का एक बड़ा माध्यम बन गई है जो अब तक सरकारी योजनाओं से नहीं जुड़ पाए हैं। यदि कोई पात्र व्यक्ति किसी वजह से सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए हैं तो वे अब इस यात्रा के दौरान अपने गांव में ही आवेदन कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
एसडीएम तावड़ू संजीव कुमार ने विकसित भारत-संकल्प यात्रा में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों का अवलोकन कर अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर पर प्रदत्त सेवाओं को तत्परता से सरल तरीके से योजना का लाभपात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि यात्रा का उद्देश्य पात्र व्यक्ति को गांव में ही केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित करना है। उन्होंने निर्देश दिए कार्यक्रम में आने वाले नागरिकों की समस्या का समाधान सही तरीके से करना सुनिश्चित करें।
No Comment.