Khabarhaq

नूह के पत्रकार अनिल मोहनिया व रिवाड़ी के पत्रकार नरेंद्र वत्स को एम डब्ल्यु बी ने दी आर्थिक मदद

Advertisement

*नूह के पत्रकार अनिल मोहनिया व रिवाड़ी के पत्रकार नरेंद्र वत्स को एम डब्ल्यु बी ने दी आर्थिक मदद*

 

*जिस प्रकार से अंतिम व्यक्ति की मदद करने की मुख्यमंत्री ठानी हुई है तो पत्रकार वर्ग भी इससे अछूता कतई नहीं रहेगा-मूल चन्द शर्मा*

 

*201 पत्रकारों को बांटी निशुल्क दुर्घटना बीमा पॉलिसी*

 

*पत्रकारिता को लेकर संगोष्ठी का भी हुआ आयोजन*

 

*मंत्री मूलचंद शर्मा, संदीप सिंह, विधायक नयनपाल रावत – सीमा त्रिखा ने किया मंच सांझा*

 

*मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार भी हुए शामिल*

 

 

यूनुस अलवी 

फरीदाबाद,

हरियाणा के उच्चतर शिक्षा, खनन व परिवहन मंत्री मूल चन्द् शर्मा ने फरीदा बाद में मीडिया वेलबींग एससोसिएशन (रजि.) के कार्यक्रम में कहा कि जिस प्रकार से अंतिम व्यक्ति की मदद करने की मुख्यमंत्री ठानी हुई है तो पत्रकार वर्ग भी इससे अछूता कतई नहीं रहेगा।यह शब्द कहे।201 पत्रकारों को बांटी निशुल्क दुर्घटना बीमा पॉलिसी भी आंबटित की गई।नुहु के पत्रकार अनिल मोहनिया व रिवाड़ी के पत्रकार नरेंद्र वत्स को एम डब्ल्यु बी ने दी आर्थिक मदद एम डब्ल्यु बी द्वारा दी गई।वीरवार को हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उच्चतर शिक्षा, परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा समेत प्रदेश के राज्य मंत्री संदीप सिंह, पूर्व मंत्री विपुल गोयल, विधायक नयनपाल रावत, विधायक सीमा त्रिखा, मुख्यमंत्री हरियाणा के मीडिया एडवाइजर राजीव जेटली व फरीदाबाद बीजेपी के जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा मुख्य रूप से शामिल हुए।

 

मीडिया वेलबींग एससोसिएशन (रजि.) के तत्वाधान में फरीदाबाद मैगपाई में पत्रकारों से संबंधित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम व संगोश्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में प्रदेशभर के कोने-कोने से सैकड़ो पत्रकार शामिल हुए। मीडिया वेलबींग एससोसिएशन (रजि.) द्वारा आज की पत्रकारिता और पत्रकारों के सामने आने वाली परेशानियों को लेकर एक संगोष्ठी भी आयोजित की गई। इस दौरान संस्था द्वारा प्रदेशभर से पहुंचे 201 पत्रकारों को 10-10 लाख की एक्सीडेंटल बीमा पॉलिसी भी वितरित की गई। संस्था द्वारा नूह हिंसा के दौरान एक पत्रकार की कार जलाए जाने की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए संबंधित पत्रकार अनिल मोहनिया को 30 हजार राशि का एक चेक संस्था द्वारा दिया गया तथा पत्रकार नरेंद्र वत्स जिनकी धर्मपत्नी के उपचार में भारी राशि खर्च आया उनके लिए भी 25 हजार का चेक दिया गया। मीडिया वेलबींग एससोसिएशन (रजि.) इससे पहले भी कई सफल कार्यक्रम आयोजित करवा चुकी है। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री, प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री, प्रदेश के वन, पर्यटन और शिक्षा मंत्री, हरियाणा विधानसभा स्पीकर समेत कई हस्तियां शामिल होकर संस्था की कार्य प्रणाली को सराह चुकी है। संस्था द्वारा वरिष्ठ रमेश शर्मा के नाम पर एक स्मृति अवार्ड शुरू किए जाने की भी घोषणा की जो हर वर्ष प्रदेश के एक पत्रकार को दिया जाएगा। इससे पहले संस्था तीन ऐसे ओर अवार्ड भी शुरू कर चुकी है। यह अवार्ड वरिष्ठ पत्रकारों के त्याग – बलिदान को सम्मान और नई पीढ़ी के पत्रकारों के हौसला वर्धन के उद्देश्य से किए गए है। अब तक किसी भी संस्था ने ऐसी कोई पहल नहीं की थी।

 

 

अन्य संस्थाओं की तरह हमारी इंश्योरेंस पॉलिसी रुकेंगी नही : धरणी

 

जल्द ही संस्था अपना वेबपोर्टल भी करेगी लॉन्च :धरणी

 

इस मौके पर संस्था के उत्तर भारत अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने संबोधन के दौरान बताया कि संस्था द्वारा करवाई जाने वाली इन बीमा पॉलिसी की एवज में संस्था ने कभी भी किसी पत्रकार से कोई शुल्क नहीं लिया और करवाई गई पालिसी रुकने नहीं दी जाएंगी। बड़े जोखिम से गुजरने वाले पत्रकार के साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी होने या कोई भी समस्या आने पर संस्था पत्रकार व उनके परिवार के साथ हर मौके पर खड़ी रही है और खड़ी रहेगी। न केवल अपने स्तर पर संस्था पत्रकारों को आर्थिक सहयोग देती है बल्कि गंभीर स्थिति में सरकार से भी पत्रकार को मदद दिलवाने वाली यह संस्था है। पत्रकारों की पेंशन में एक बड़ी बढ़ोतरी, डिजिटल मीडिया के लिए एक्रेडिशन पॉलिसी लागू करवाने में संस्था की एक अहम भूमिका रही है। संस्था की पहल पर ही प्रदेश सरकार द्वारा कैशलेस मेडिकल सुविधा की भी घोषणा की जा चुकी है जिसे जल्द शुरू करवाने को लेकर भी संस्था प्रयासरत है। साथ ही उन्होंने बताया कि जल्द ही संस्था अपना वेबपोर्टल भी लॉन्च करने जा रही है।

 

 

अधिवेशन में पहुंचे अतिथियों ने जमकर की संस्था की तारीफ

 

दरअसल मीडिया वेलबींग एससोसिएशन (रजि.) का गठन कोरोना काल के उस दौर में हुआ जब पत्रकार साथियों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त करना एक बड़ी चुनौती था और आर्थिक रूप से भी कमजोर इस वर्ग पर भारी दबाव था। इन परेशानियों को देखने और समझने के बाद वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखर धरनी ने अपने साथियों से सलाह मशवरा कर पत्रकारों को पूरी तरह से समर्पित और उनके दुख दर्द के साथी बनने को लेकर एक ऐसे संगठन निर्माण का फैसला लिया था और उस दौर में इस संस्था का रजिस्ट्रेशन करवाया गया यानि उन विकट परिस्थितियों में इस संस्था का जन्म हुआ। आज कई राज्यों में अपनी इकाइयों का गठन कर चुकने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारों के लिए संस्था संजीवनी साबित हो रही है। संस्था का पहला कार्यक्रम यमुनानगर में, दूसरा अंबाला में तथा तीसरा मुख्यमंत्री निवास संत कबीर कुटीर में आयोजित किया गया था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं संस्था की स्वच्छ कार्य प्रणाली पर अपनी मोहर लगा चुके हैं और वीरवार को हुए पत्रकारों के इस अधिवेशन में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, राज्य मंत्री संदीप सिंह, विधायक नयनपाल रावत, विधायक सीमा त्रिखा, पूर्व मंत्री विपुल गोयल, मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर राजीव जेटली और भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा कहा कि अपने राजनीतिक कार्यकाल में पत्रकारों के प्रति पूरी तरह से समर्पित और बिना पत्रकारों पर किसी प्रकार का आर्थिक बोझ डालें बड़े आर्थिक सहयोग देने वाली पहली यह संस्था है। इस मौके पर संस्था द्वारा मंत्री मूलचंद शर्मा और मंत्री संदीप सिंह को एक मांग पत्र भी सोपा गया। जिसमें कुछ नई मांगो समेत पूर्व में किए गए कुछ फैसलों में त्रुटियों के सुधार को लेकर डिमांड की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि मूलचंद शर्मा ने पत्रकारों के कल्याण हेतु अपने निजी कोष से संस्था को 11 लाख रुपए, मंत्री संदीप सिंह ने 5 लाख रुपए, पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने 2 लाख रुपए, विधायक नयनपाल रावत ने 2 लाख देने की घोषणा की।

 

 

 

संस्था ने सौंपा ज्ञापन, यह मांगे रही प्रमुख

 

संस्था ने अपने मांग पत्र में कहा कि मासिक मैगजीन पत्रिकाओं और अखबारों के एकराडिशन जो बंद किए गए हैं उन्हें पुनः चालू किए जाएं। 14 नवंबर 2023 को सरकार की अधिसूचना के अनुसार एक परिवार एक पेंशन के फैसले को वापस लिया जाए। पत्रकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर सरकारी सुविधाओं को बंद करने का भी फैसला अनुचित बताते हुए संस्था ने इसे जल्द वापस लेने की मांग की। पत्रकार व उनके परिवारों के लिए कैशलेस हेल्थ सुविधा शीघ्र लागू की जाए। मीडिया वेलबींग एससोसिएशन (रजि.) को पंचकूला में मुख्यालय बनाने व प्रेस क्लब चंडीगढ़ की तर्ज पर भवन बनाने के लिए सस्ते दामों पर एक कनाल जगह उपलब्ध करवाई जाए। पत्रकारों के लिए हर जिले में सस्ते दामों पर आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। चौथे स्तम्भ मीडिया को भी अन्य तीन स्तम्भों की तरह टोल फ्री की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। डिजिटल मीडिया की एक्रेडिशन के लिए बनाए गए नियमों में सुधार करके इन्हें सरल बनाया जाए। पड़ोसी राज्य पंजाब व अन्य राज्यों की तर्ज पर पत्रकारों को ओर अधिक सुविधाएं दी जाए तथा वेब मीडिया का मुख्यालय चाहे हरियाणा से बाहर हो उन्हें भी मान्यता प्रदान की जाए। हरियाणा प्रेस मान्यता कमेटी तथा प्रेस रिलेशन कमेटी का पुनः गठन किया जाए तथा इस संस्था के दो-दो सदस्यों को उनमें शामिल किया जाए। पेंशन की उम्र 60 से घटकर 58 की जाए तथा उन लोगों को भी पेंशन के दायरे में शामिल किया जाए जिन्होंने अपने जीवन का एक लंबा समय समाज के लिए पत्रकारिता के माध्यम से समर्पित किया है और किसी कारण से मान्यता नहीं ले पाए।

 

 

 

एक लाख की आर्थिक मदद के बाद संस्था ने अनिल की सहायता हेतु जेटली को सोपा ज्ञापन

 

इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर राजीव जेटली को अंबाला के वरिष्ठ पत्रकार अनिल कुमार जिनके किडनी ट्रांसप्लांट होनी है और 8 लाख का भारी भरकम खर्च आना है उनकी सहायता हेतु एक ज्ञापन सोपा गया। जिस पर तुरंत प्रभाव से जेटली ने उस ज्ञापन की फोटो संबंधित विभाग के डायरेक्टर को भेज कर अधिक से अधिक सहायता किए जाने के अनुशंसा की। बता दे कि काफी लंबे समय से अंबाला के वरिष्ठ पत्रकार अनिल कुमार अस्पताल में उपचारधींन है जिनकी किडनी ट्रांसप्लांट होनी है। उन पर आने वाले 8 लाख के भारी भरकम खर्च को देखते हुए संस्था भी अपने निजीकोष से 1 लाख की आर्थिक मदद कर चुकी है।

 

 

पत्रकारों की भलाई के लिए यह संस्था कार्य कर रही है देखकर बेहद खुश हूं : रावत

 

विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि पत्रकारों की भलाई के लिए यह संस्था कार्य कर रही है यह देखकर बेहद खुश हूं। प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल हैं जिन्होंने चौथे स्तंभ के बलिदान और त्याग की कद्र की है और हर वर्ग के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रहे मुख्यमंत्री हमेशा पत्रकार समाज के प्रति गंभीर रहे हैं। इस मौके पर रावत ने पत्रकारों के कल्याण हेतु संस्था को अपने निजी कोष से 1 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की।

 

 

मुझे इस मुकाम तक पहुंचाने में पत्रकार वर्ग का रहा है बड़ा सहयोग : गोयल

 

कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि ऐसी पहली संस्था एमडब्ल्यूबी है जिसने अपने कार्यक्रम में पात्र पत्रकारों के लिए इनामो की झड़ी लगाई है। पत्रकारों की हर दिक्कत में यह संस्था पहले भी अग्रणीय रही है। 65 वर्ष से उनका परिवार न्यूजपेपर एजेंसी से जुड़ा है, इस संस्था की तरह ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भी ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं जो लगातार इस वर्ग के कल्याण की योजनाओं पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज वह जिस मुकाम पर हैं उसमें सबसे बड़ा योगदान पत्रकारों का ही रहा है और हर मौके पर पहले भी इस वर्ग के साथ विपुल गोयल खड़ा रहा है और आगे भी खड़ा रहेगा।

 

 

कास्टीज्म -करप्शन और क्राइम यानी ट्रिपल सी जड़ से खत्म होगा : जेटली

 

मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर राजीव जेटली ने पुराने दौर और आज के दौर की पत्रकारिता में आए बदलावों को लेकर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि आज मास कम्युनिकेशन कर नए बच्चे अपने स्तर पर हाथ में मोबाइल लेकर जिस प्रकार से समाज के लिए कार्य कर रहे हैं, यह वास्तव में बेहद सराहना लायक है। लेकिन मुख्यमंत्री ने इन बच्चों का ख्याल रखते हुए डिजिटल पॉलिसी के आदेश दिए। पत्रकारों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एकदम से 5000 रुपए पेंशन में बढ़ोतरी की। लेकिन मीडिया वेल बीइंग एसोसिएशन जिन महत्वपूर्ण विषयों पर मांग पत्र दे रही है यह वास्तव में ध्यान देने योग्य हैं और इस पर हम गंभीरता से चर्चा अवश्य करेंगे चाहे इसके लिए कैबिनेट में बदलाव हो पाएंगे या किसी भीस्तर से हम मुख्यमंत्री से निवेदन करके करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कास्टीज्म -करप्शन और क्राइम यानी ट्रिपल सी को जड़ से खत्म करने पर अग्रसर है ताकि प्रदेश में रामराज आ सके। प्रदेश के हर व्यक्ति को उनका अधिकार मिल सके। पत्रकार वर्ग को भी उनके अधिकार अवश्य दिए जाएंगे।

 

त्रिखा ने पत्रकार की तुलना की सरहद पर खड़े सैनिक से

 

बड़खल से विधायक सीमा त्रिखा ने पत्रकार की तुलना सरहद पर खड़े हुए फौजी से करते हुए कहा कि सैनिक जब देश के लिए लड़ता है तो उसे मालूम होता है कि सामने दुश्मन है और पीछे मेरा देश। लेकिन पत्रकार एक ऐसा वर्ग है जिसे यह भी नहीं पता होता कि पीछे दुश्मन है या आगे। इस वर्ग का बलिदान देश में बहुत अधिक हमेशा से रहा है। समाज और देश को आईना दिखाने का कार्य एक पत्रकार करता है। राम मंदिर जैसी बड़ी जीत जो आज हमारी हुई है उसमें भी पत्रकारों का एक बड़ा योगदान रहा है। चूल्हे चौके से लेकर शिक्षा स्वास्थ्य और सुरक्षा तक का दायित्व जहां सरकारों का रहता है पत्रकार भी एक अहम भूमिका उसमें निभाते हैं।

 

नेता हो या अभिनेता, उन्हें अर्श तक पहुंचाने में रहता है सबसे बड़ा योगदान मीडिया का: संदीप सिंह

 

राज्य मंत्री संदीप सिंह ने मंच संबोधन के दौरान कहा कि नेता हो या अभिनेता, उन्हें अर्श तक पहुंचाने में सबसे बड़ा योगदान मीडिया का रहता है और यह सदा से होता आया है। पुराने जमाने के नेताओं के भी बयान आज मीडिया दिखाता है कि उस दौर में उस नेता ने क्या कहा था। लेकिन उनके इस त्याग को कभी किसी मुख्यमंत्री ने नहीं समझा। साढ़े 9 साल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मीडिया के साथ कदमताल मिलाया है। उन्होंने कहा कि मैं 200 से ज्यादा इंटरनेशनल हॉकी मैच खेल चुका हूं, सबसे अधिक वर्ल्ड रिकॉर्ड एशिया रिकॉर्ड मेरे नाम है। इंग्लैंड अफ्रीका एशिया की मीडिया को भी मैंने फेस किया है। लेकिन अगर मीडिया मुझे ना दिखाता तो यह बात कुछ ही लोगों को पता लग पाती। मीडिया ने मेरे बारे में दिखाया तो पूरे देश ने उसे देखा है। सच्चाई की जीत हमेशा होती आई है और सच्चा पत्रकार सच्चाई को हमेशा बाहर लाता है।

 

 

पत्रकारों की मांगों पर होगा गंभीरता पूर्वक विचार, अवश्य निकालेंगे समाधान : शर्मा

 

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि महृषि पाराशर की धरती फरीदाबाद जहां वेदव्यास ने महाभारत के 18 अध्याय लिखे उस पावन धरती पर प्रदेश भर के पत्रकारों का मैं स्वागत करता हूं और यह विश्वास दिलाता हूं कि जिस प्रकार से हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में इन साढ़े 9 सालों के दौरान पत्रकार वर्ग के कल्याण हेतु कार्य किए हैं उसमें ओर अधिक तेजी लाई जाएगी। मुख्यमंत्री पहले दिन से इस वर्ग के लिए बेहद गंभीर हैं और हर समय इनकी मदद हेतु अग्रसर रहे हैं। जिला वाइज चाहे समिति बनाकर आवास देने की बात हो या पत्रकारों को अन्य सुविधाएं देने की हर विषय पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गहन विचार विमर्श किए जा रहे हैं और जिस प्रकार से अंतिम व्यक्ति की मदद करने की मुख्यमंत्री ठानी हुई है तो पत्रकार वर्ग भी इससे अछूता कतई नहीं रहेगा और पत्रकारों द्वारा की गई मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करके समाधान किया जाएगा।

 

कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को बुके देकर तथा संगठन का बैच लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार- लेखक और साहित्यकार ज्योति संघ ने किया। कार्यक्रम के उपरांत सभी अतिथियों को अध्यक्ष चंद्रशेखर धरनी, कोषाध्यक्ष तरुण कपूर, महासचिव सुरेंद्र मेहता, वरिष्ठ पत्रकार ज्योति संघ, मदन बरेजा, दीपक मिगलानी पवन चोपड़ा, एडवोकेट अशोक कौशिक, पलवल जिला अध्यक्ष गुरु दत्त गर्ग वमुकेश शर्मा ने संस्था का प्रतीक चिन्ह तथा दोशाला देकर सम्मानित किया।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website