राष्ट्रीय युवा दिवस पर नशामुक्ति, सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा, रक्तदान-जीवनदान, तपेदिक रोकथाम बारे युवाओं किया जागरूक
यूनुस अलवी
नूंह,
उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसायटी धीरेंद्र खड़गटा के कुशल मार्गदर्शन में राष्ट्रीय युवा दिवस पर राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी में सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य अशोक कटारिया ने की। इस आयोजन के दौरान स्वामी विवेकानंद की जीवनी एवं उनके विचारों पर विशेषज्ञों ने प्रकाश डाला। इस सेमिनार के दौरान कॉलेज के करीब 100 युवाओं को समाजहित में उनके महत्व बारे जागरूक किया गया जिनमे मुख्यतः नशा है नाश की जड़, रक्तदान-जीवनदान, सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा, 2025 तक टी. बी. मुक्त भारत बनाने हेतु जागरूक किया गया। जिला रेडक्रास सोसायटी नूंह के सचिव देवेंद्र कुमार चहल ने सभी उपस्तिथों को समाज हित मे रक्तदान जीवनदान विषय पर युवाओं के अंदर की भ्रांति को दूर करते हुए बताया कि हमारा एक यूनिट रक्तदान कई जरूरतमंद घायलों, गर्भवती महिला, थेलेसिमिक मरीजों एवं घातक बीमारियों से पीड़ितों को जिंदगी देता है। कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति 90 दिनों के अंतराल पर अपने जन्मदिन, बुजुर्गों की पुण्यतिथि, महापुरुषों की जयंती, शहीदी दिवस पर रक्तदान कर सकता है। जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने नशे से शरीर में होने वाले विकारों बारे पूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज नशा युवाओं को खोखला कर रहा है। हम सभी को चाहिए कि नशे की लत लगने से पहले ही हम सतर्क हो जाएं, अन्यथा कही देर न हो जाये। उन्होंने कहा कि नशे की लत एक आम इंसान के सभी सपनों को समाप्त कर देतु है। नशा किसी भी इंसान की शारीरक, सामाजिक, आर्थिक ख्याति समाप्त कर देता है।
रेडक्रॉस नूंह के स्वयं सेवकों राजकुमार, आरिफ एवं रौनक ने सभी उपस्थित युवाओं को भारत सरकार के 2025 तक टी.बी. मुक्त भारत के अभियान को साकार करने हेतु टी. बी. बीमारी के लक्षण, बचाव के उपाय तथा केंद्र सरकार की निक्षा मित्रा योजना के तहत टी. बी.मरीजों की देखभाल हेतु जागरूक किया। इस अवसर सभी युवाओं को सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा अभियान के तहत सड़क सुरक्षा नियमों की पालना हेतु शपथ दिलाई गई।
No Comment.