Khabarhaq

मुख्यमंत्री ने जिला नूंह में करीब ढाई करोड़ की लागत से बने सात अमृत सरोवरों का किया उद्ïघाटन 

Advertisement

 

मुख्यमंत्री ने जिला नूंह में करीब ढाई करोड़ की लागत से बने सात अमृत सरोवरों का किया उद्ïघाटन 

कहा, पानी का सदुपयोग करें और पानी के रि-यूज व रि-साइकिल पर अधिक जोर दें

गांव मालब में आयोजित हुआ कार्यक्रम 

 

यूनुस अलवी 

नूंह,

हरियाण के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बुधवार को फतेहाबाद से विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिला नूंह के करीब 2 करोड़ 43 लाख रुपए की राशि से बने सात अमृत सरोवरों का उद्ïघाटन किया।

गांव मालब में विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में जिला परिषद के अध्यक्ष जान मोहम्मद मुख्यातिथि रहे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस अवसर पर लोगों का आह्वान किया कि वे पानी का सदुपयोग करें तथा इसका दुरुपयोग कतई न करें। पानी बेशकीमती है, इसलिए उपलब्ध पानी का उपयोग कर उसे पुन: उपयोग करने की आदत भी बनाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के तालाबों की कायाकल्प करने के लिए वर्ष 2022 में अमृत सरोवर मिशन की शुरुआत की थी। इस मिशन के तहत हरियाणा में 1 मई, 2022 से हर जिले में 75 तालाब के अनुसार कुल 1650 तालाबों का जीर्णोद्धार कर अमृत सरोवर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। राज्य सरकार व स्थानीय स्तर पर किए गए प्रयासों के फलस्वरूप हरियाणा 2078 अमृत सरोवर बनाने में सफल रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी 1 माह में 200 और अमृत सरोवर बनाए जाएंगे।

जान मोहम्मद ने कहा कि सरकार की ओर से हरियाणा में तालाबों के कायाकल्प के उद्देश्य से हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण का गठन किया है। उन्होंने कहा कि इन तालाबों में पानी को साफ करके डालने से उसका उपयोग सिंचाई, पशुओं के पीने के लिए व अन्य आवश्यकताओं के लिए किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि गांव मालब के अलावा गांव साकरस, झारोकड़ी, रेवासन, उदाका, भोगीपुर व जफराबाद में भी अमृत सरोवरों का आज उद्ïघाटन हुआ है। उन्होंने कहा कि इन तालाबों के निर्माण से ग्रामीणों को सैर आदि के लिए अच्छी जगह मिलेगी। इस अवसर पर पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता योगेश शर्मा, नायब तहसीलदार रवि कुमार सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website