अरावली पब्लिक स्कूल विविधता और गंगा जमनी तहजीब का प्रतीक है – चौ:आफताब
फोटो बच्चो को सम्मानित करते विधायक आफताब अहमद
यूनुस अलवी
नूंह मेवात
फिरोजपुर झिरका स्थित अरावली पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस आयोजित समारोह में पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक चौधरी आफताब अहमद ने शिरकत की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व उप निदेशक वी के मैडम, अतिरिक्त स्कूल निदेशक मोहम्मद इसराइल, स्कूल प्रधानाचार्य जमील अहमद , एम यू खान (कार्यकारी उपाध्यक्ष , वैश्विक स्तर पर दूरभाषा संचार सेवा प्रदाता अनस खान(मोटिवेशनल स्पीकर) सहित काफी संख्या में स्कूल के अध्यापकगण व अभिभावकगण उपस्थित रहे I
चौधरी आफताब अहमद के गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहरण भी किया। इस पावन पर्व के मौक़े पर‘प्रयास – 3 स्कूल भवन’ का उद्घाटन भी विधायक चौधरी आफताब के द्वारा किया गया। अरावली पब्लिक स्कूल में 75वाँ गणतंत्र दिवस के मौक़े पर सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा अरावली बैंड, लड़कियों के (क्वाइअर ग्रुप) ने ‘हम होंगे कामयाब’ गीत को गाया ,उर्दू देशभक्ति नजम ‘दुनिया में सदा मुल्क का सम्मान रहेगा’ के साथ – साथ स्कूल निदेशक द्वारा रचित तराना “ये मेरा चमन है को मंच पर प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया,
विधायक चौधरी आफताब अहमद ने सभा में उपस्थित सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मेवात क्षेत्र में ही नहीं बल्कि समूचे प्रदेश में शायद अरावली पब्लिक स्कूल जैसी विविधता देखने को ना मिले, आज अरावली पब्लिक स्कूल में देश के प्रत्येक कोने से शिक्षक मौजूद हैं।
जिसकी वजह से आज अरावली स्कूल ने विगत वर्षों से अनवरत जिला टॉपर दिए हैं प्रोग्राम के आखिर में विभिन्न क्षेत्रों में समाजिक स्तर पर नाम कमाने वाले लोगों को बुकै देकर सम्मानित किया गया।
अरावली स्कूल के प्रधानाचार्य जमील अहमद ने अपने संबोधन देश की आज़ादी की लड़ाई में मेवात और देश के शहीद हुए वीर जवानों की वीरता का गुणगान किया।
इसके अतिरिक्त उन्होंने मेवात की शिक्षा (ख़ास तौर से लड़कियों की शिक्षा ) को लेकर चिंता व्यक्त की और कहा कि लड़कियों को भी हमें अवश्य ही अच्छी तालीम दिलवानी चाहिए I स्कूल निदेशक मोहम्मद इसराइल ने अपने भाषण में 26 जनवरी से संबन्धित विभिन्न घटनाओं का वर्णन किया इंटरनैशनल बिजनेस कम्पनी के निदेशक अनस खान ने अपने सम्बोधन में बच्चों को आगे बड़ने के लिए उत्साहित किया। और अपने शिक्षा के सफर का उल्लेख किया।
इस मौके पर साबिर कासमी, जुबैर डेमरोत, मास्टर शफी, मास्टर नाजिम आजाद, मौहम्मदी बैगम, शमीम साकरस, पूर्व सरपंच फजरुद्दीन बैसर, दलशैर पहाट, इंजिनियर शहूद, अब्दुस समद मुजतबा मन्नान, जुबैर फौजी खैडी, प्रोफेसर अल्ताफ मेवली, सिद्दीक सनाबिली, जूबैर फतेह अलिग और जुबैर अलवरी सहित काफी प्रमुख लो
ग मोजूद रहे।
No Comment.