मेवात में अध्यापकों की कमी को लेकर शिक्षा मंत्री के साथ आज होगी नूंह जिला के तीनों विधायकों के साथ बैठक
यूनुस अलवी
मेवात
मेवात में अध्यापको की कमी का समाधान करने के मकसद से बुधवार को चंडीगढ़ में शिक्षा मंत्री की मेवात के तीनों विधायको के साथ बैठक होगी। बैठक के जरिये समाधान करने की कोसिस होगी। मेवात के तीनों कांग्रेसी विधायकों ने बैठक को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। कांग्रेस विधायक दल के उप नेता एवं नूंह से कांग्रेस विधायक चौधरी आफ़ताब अहमद ने मेवात में अध्यापकों की कमी का मुदा विधानसभा सत्र में उठाया था। उस समय सरकार ने मेवात के विधायकों के साथ बातचीत कर इस समस्या का समाधान करने का भरोसा दिलाया था इसी को लेकर बुधवार को हरियाणा के शिक्षा मंत्री के साथ नूह जिला के कॉंग्रेस विधायक आफताब अहमद, विधायक मोहम्मद इलियास, विधायक मम्मन खान के साथ चंडीगढ़ में बैठक होने जा रही है।
कांग्रेस विधायक आफताब अहमद का कहना है कि वह सरकार का जब तक पीछा नहीं छोड़ेंगे जब तक नूंह जिला के स्कूलों में अध्यापकों की कमी को पूरा नहीं करा दिया जाता। यह सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने पिछले 7 साल में प्रदेश में एक भी अध्यापक की नियुक्ति नही की है जबकि हजारों अध्यापक इस दौरान सेवानिवृत्त हो गए हैं। कांग्रेस सरकार द्वारा मेवात में अध्यापकों की कमी को लेकर बनाए गए मेवात शिक्षा केडर को भी भाजपा सरकार हर पंगु बना दिया है
आपको बता दें कि मेवात जिला में अध्यापकों की 70 फ़ीसदी से अधिक स्वीकृत पद खाली हैं । नूंह जिला में करीब 111 स्कूल ऐसे हैं जिनमें एक भी अध्यापक नहीं है जबकि 50 से अधिक स्कूलों में केवल एक ही अध्यापक शिक्षा दे रहा है। मेवाती में अध्यापकों की भारी कमी को लेकर ख़बरहक़ समय-समय पर प्रमुखता से उठाता आ रहा है। हरियाणा विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले ख़बरहक़ ने ज़िले में 111 स्कूल टीचर लेस की खबर उठाई थी। इसी वजह से मामला विधानसभा तक पहुंचा।
इतना ही नहीं अध्यापकों कमी को लेकर नूंह जिला के गांव बीवां निवासी इसब खान ने शिक्षा का अधिकार कानून का सहारा लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाया है। जहां अदालत ने सरकार और प्रशासन को इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए 20 जनवरी तक का समय दिया हुआ है।
Author: Khabarhaq
Post Views: 315
No Comment.