Khabarhaq

नूंह उलेटा में घर घर कॉंग्रेस अभियान में पहुंचे विधायक आफताब, मिला जोरदार समर्थन

Advertisement

 

नूंह उलेटा में घर घर कॉंग्रेस अभियान में पहुंचे विधायक आफताब, मिला जोरदार समर्थन

 

यूनुस अलवी

नूंह,

हरियाणा कॉंग्रेस का अभियान घर घर कांग्रेस, हर घर कॉंग्रेस” अभियान प्रदेश भर के साथ साथ नूंह जिले में भी मज़बूती से चल रहा है। कॉंग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद की अगुवाई में अभियान जनसमर्थन बटोर रहा है। रविवार को विधायक आफताब अहमद नूंह विधानसभा के उलेटा गांव पहुंचे जहां उन्हें जनता का भारी समर्थन मिला।

 

गांव के लोगों ने उन्हें पगडी पहनाकर मालाओं से जोरदार स्वागत किया और काफी लोगों ने कॉंग्रेस की नीतियों से सहमती जताई। विधायक ने स्थानीय लोगों का धन्यवाद करते हुए कॉंग्रेस की नीतियों के बारे में और बीजेपी जजपा सरकार की विफलताओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कॉंग्रेस सरकार में दस साल पूरे प्रदेश का विकास हुआ था, हरियाणा को विकास में नंबर एक बनाया था,किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी आदि वर्ग के उत्थान कार्य किये। प्रदेश में कहीं मेडिकल कॉलेज, कहीं बिजली कारखाने, शिक्षा क्षेत्र में नए कॉलेज व विश्वविद्यालय, सड़कें बनाने, कर्जा माफी आदि के काम हुए थे। नूंह मेवात में भी विकास का पहिया घूमा था।

 

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस के नौ सालों में नूंह में विकास हुआ था, जिला बनाने से लेकर मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, कई महिला कॉलेज, कई बहुतकनीकी संस्थान, कई आईटीआई, मानू संस्थान, कस्तूरबा गांधी विधालय, कई आरोही माडल स्कूल, कोटला झील, राजीव गांधी रैनीवैल योजना, बादली परियोजना, राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए, लघु सचिवालय नूंह, मेवात कैनाल, रोजगार के साधन, किसानों की कर्ज माफी, बीपीएल प्लाट, कई बस अड्डे, कई बिजली घर आदि बनाए गए थे।

 

काफ़ी काम जैसे केंद्रीय विद्यालय सालाहेडी, ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल छपेडा, नगीना में एमडीयू रीजनल सेंटर, कोटला झील का विस्तारीकरण, रेल का कार्य, सेक्टर बनने आदि के कार्य बीजेपी जजपा सरकार ने रोक दिए।

 

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि

भाजपा विकास की नहीं बल्कि समाज को बांटने की सोचती है। नौ साल में मेवात को विकास कार्य नहीं बल्कि दंगो की आग में झोंका गया है, आपसी भाईचारे को तोड़ने की कोशिश हुई। दोबारा काँग्रेस सरकार बनने पर मेवात का विकास का पहिया तेज गति से घूमेगा। मेवात के भाईचारे को बचाने व विकास को शुरु कराने के लिए भाजपा का सफाया जरुरी है। आज प्रदेश बीजेपी जजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त है। भाजपा के नौ साल के शासनकाल में प्रदेश हित में कोई सौगात नहीं मिली। युवा वर्ग नौकरियां न मिलने के कारण परेशान हैं, बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार चर्म पर है। प्रत्येक वर्ग अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं।

 

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मौजूदा बीजेपी सरकार में सड़कों की दुर्दशा, पीने के पानी की किल्लत व विकास कार्यों का आभाव है।

 

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि घर घर कॉंग्रेस अभियान हर शहर, गांव के हर घर तक पहुँचेगा। कॉंग्रेस कार्यकर्ता जन हितैषी नीतियों का और बीजेपी जजपा सरकार की गलत नीतियों व नियत का प्रचार-प्रसार जरूर करें।

 

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि उलेटा गांव में कांग्रेस परिवार सहित गांव के लोगों के मान सम्मान का भरपूर ख्याल रखा जाएगा। जो लोग सहयोग व समर्थन कर रहे हैं उनके लिए वो हर वक़्त सहयोग के लिए तैयार रहेंगे।

 

इस दौरान विधायक के साथ घर घर कॉंग्रेस अभियान में वीरेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, राजवीर सिंह,गोपाल बनिया, पोहप सिंह, चरण नम्बरदार, चरण, सोनू, सहीद, हुकम, राजू, महेश, इंद्र, देवीराम सरपंच, अजीत, ओमप्रकाश, हाकम, बाबू, विजयपाल बाल्मीकि, विक्रमपाल मानुवास, दमन किरंज, रफीक, सुमेर, उनस, वकील, वेद नम्बरदार, राजू सरपंच, रहमान, रहीस, पहलू, रहीम खां, साहुन, अल्ली, सोनू, अज्जि, बीरू, दीपक, पोपल, वूधराम, राम किशन, संजय, हरिओम, विजयपाल, सुरेश, राजू कालियाका, आजाद आदि सहित सैकड़ों

लोग मौजूद थे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website