सेवा सुरक्षा सहयोग पुन्हाना पुलिस की पहली प्राथमिकता:- थाना प्रभारी कृष्ण कुमार
कृष्ण आर्य
पुन्हाना,
पुन्हाना पुलिस सेवा सुरक्षा सहयोग नारे के अनुसार जनता की सेवा के लिए दिन-रात तत्पर है। पुलिस थाने के गेट आमजन के लिए 24 घंटे खुले हैं। लोग बेझिझक आकर अपनी समस्याएं पुलिस को बताए, जिससे आमजन को सेवा सुरक्षा सहयोग प्राप्त हो सके। उक्त बातें नवनियुक्त थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि पुन्हाना क्षेत्र में जुआ- सट्टा, अवैध शराब, नशाखोरी, ओवरलोडिंग व अन्य अपराध किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। अपराध पर लगाम लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि जनता पुलिस के आंख-नाक-कान बनकर अपराध रोकने में उनकी मदद करें। अगर आमजन के पास कोई जरूरी सूचना है तो वे बेझिझक आकर पुलिस थाने में सूचना देकर अपराध को रोकने में सहयोग दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस कप्तान के दिशा निर्देश के अनुसार शहर में गश्त बढ़ाई गई है। इसके अलावा वाहन चेकिंग अभियान को जोर-शोर से शुरू कर दिया गया है। उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी मार्केट यूनियन अपने अपने एरिया में चौकीदारों का विशेष प्रबंध करें। इसके अलावा मुख्य चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की व्यवस्था करें। ऐसे कदमों से क्षेत्र में अपराध पर पूरी तरह अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
फोटो:- नवनियुक्त थाना प्रभारी कृष्ण
कुमार।
No Comment.