शहीद हसन खां मेवाती को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिया सम्मान : चौधरी जाहिद हुसैन
भाजपा सरकार ने युवाओं को बिना पैसा के दी है सरकारी नौकरी
जुबैर खान
मालब :
शहीद हसन का मेवाती की याद में आगामी 9 मार्च को नूंह जिला के बडक़ली चौक पर होने जा रहे बलिदान दिवस सम्मान समारोह कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सोमवार को भाजपा नेता चौधरी जाहिद हुसैन चेयरमैन ने नगीना, बडक़ली व कुलढेरा आदि गांवों में जाकर लोगों को कार्यक्रम में पहुंचने का न्योता दिया। इस मौके पर चौधरी जाहिद हुसैन ने बताया शहीद हसन का मेवाती बलिदान दिवस पर बडकली चौक पर माननीय हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का सम्मान समारोह किया जाएगा। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में पहली बार शहीद हसन खां मेवाती को शहीद का दर्जा दिया और शहीदी दिवस मनाने का फैसला लिया। शहीद हसन खां मेवाती के नाम पर कई बड़ी-बड़ी घोषणाएं भी की जाएगी । यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल को मेवात से काफी लगाव है और मेवात यशस्वी मुख्यमंत्री हमेशा मेवात के लिए विकास के बारे में सोचते रहते हैं उन्हीं की सोच की वजह से आज मेवात में हजारों नौजवान बच्चों को अपना पर्ची बिना खर्ची के नौकरी मिली है। शिक्षा के क्षेत्र में भी कई कॉलेज और काफी संख्या में स्कूल अपग्रेडेशन किए गए हैं नहरों में पहली बार पानी पहुंचा है गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ का पैसा सीधा गरीब के खातों में गया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की वह नौ मार्च को बलिदान दिवस पर भारी संख्या में शामिल होकर माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल का शुक्रिया अदा करें। इस मौके पर सोराब नगीना, हारून कुलढेरा, अजीत सिंह दिहाना, बसीर अहमद, हाजी युनुस, हाजी आंसू, कमाल, जाकिर हुसैन, इमरान एडवोकेट, सलीम अहमद,बल्ली व बुरहान आदि मौजूद
रहे।
No Comment.