तावडू केएमपी मुंबई एक्सप्रेसवे पर यातायात पुलिस ने वाहन चालकों के काटे 235 चालान
नसीम खान
तावडू,
उप मंडल से गुजर रहे केएमपी एक्सप्रेसवे पर केएमपी धुलावट पुलिस आए दिन ट्रैफिक नियमों की अवेहलना करने वाले वाहन चालकों के चालान कर रही है। इसी कड़ी में केएमपी धुलावट थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार इंटरसेप्टर में लगे कैमरे की मदद से यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के ऑनलाइन चालान किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को केएमपी मुंबई एक्सप्रेसवे पर 210 चालान लाइन चेंजिंग के किए गए हैं और 25 चलन रॉन्ग पार्किंग के किए गए हैं। उन्होंने बताया कि हम आए दिन वाहन चालकों से आह्वान भी कर रहे हैं कि अपने वाहन को धीमी गति से चलाएं और अपनी ही दिशा में चलाएं ताकि किसी भी प्रकार की घटना घटितन हो।
Author: Khabarhaq
Post Views: 127
No Comment.