Khabarhaq

आफताब अहमद न सीएम पर कसा तंज, राजा हसन खान से ये कैसा प्रेम

Advertisement

आफताब अहमद न सीएम पर कसा तंज, राजा हसन खान से ये कैसा प्रेम

हसन खान के मेडिकल कॉलेज में नहीं कोई सुविधा और सरकार लगा रही है, प्रतिमा

 

 

यूनुस अलवी

नूंह,

 

9 मार्च को नूँह के बड़कली में शहीद राजा हसन ख़ान मेवाती के शहादत दिवस पर आ रहे हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के आगमन के पहले नूँह विधायक व कांग्रेस विधायक दल

उप नेता चौधरी आफ़ताब अहमद ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार की नीति और नीयत शहीद राजा हसन ख़ान मेवाती की सरज़मीं व उनके वंशजों के प्रति उदासीन रही है।

 

सीएलपी उप नेता आफ़ताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस की भुपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार में शहीद राजा हसन ख़ान मेवाती को सच्ची ख़िराज ए अक़ीदत पेश करने के लिए उनके नाम पर मेडीकल कॉलेज की स्थापना की थी, एक हज़ार करोड़ रुपये इसमें खर्च हुआ लेकिन दस सालों से खट्टर सरकार ने इसे बर्बाद करने का काम किया है, जिससे स्थानीय लोगों को इलाज में परेशानियों का सामना करना पड़ा।उन्होंने कहा कि मेडीकल कॉलेज में 1062 पद हैं लेकिन सिर्फ़ 450 रेगुलर पद भरे हैं, आउटसोर्स से लगाने के बाद भी सरकार ने आज भी 450 पद ख़ाली छोड़ रखे हैं। विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि सरकार का ये कैसा प्रेम है यहाँ के शहीदों से, उन्होंने पूछा सरकार बताए क्यों मेडिकल कॉलेज के विस्तार के बजाय उसे एक रेफ़्रल हॉस्पिटल में तब्दील किया गया।

 

विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि शहीद राजा हसन ख़ान मेवाती की सरज़मीं से बीजेपी सरकार को मोहब्बत होती तो यहाँ ज़िले में शिक्षकों की सबसे ज़्यादा कमी क्यों है। बताया कि 9379 स्वीकृत पद हैं शिक्षकों के और नूँह ज़िले में 3670 स्थाई शिक्षक हैं। क्यों एनजीओ व गेस्ट लगाने के बाद भी आज भी 3719 शिक्षक हैं ही नहीं। यहाँ के बच्चों को क्यों अच्छी तालीम नहीं लेने देना चाहती बीजेपी सरकार।

 

विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि अगर सरकार के मन में भावना होती तो उसके वंशजों को बेहतर शिक्षा स्वास्थ और रोज़गार मुहैया कराती। सरकार के मन में मेवात के प्रति भेदभाव है, यहाँ के भाईचारे को तोड़ने की साज़िश इस सरकार में हुई ,इलाक़े को दंगों की आग में झोंका गया है। 31 जुलाई की दुर्भाग्यपूर्ण घटना इसका सबूत है, हिंसा नूँह गुड़गाँव पलवल फ़रीदाबाद आदि कई जगहों पर हुई लेकिन सरकार का बुलडोज़र शहीद हसन ख़ान मेवाती की सरज़मीं पर चलता है। क्यों, ये कैसा प्रेम है। निर्दोष स्थानीय लोगों सहित कांग्रेस विधायक मामन ख़ान पर आतंकवादियों पर लगने वाला यू ए पी ए किसने लगाया। जबकि अन्य ज़िले में ये क़ानून नहीं लगाया जाता जबकि नूँह के विकलांग लोगों को भी दर्जनों मुक़दमों में सरकार प्रशासन ने ग़लत फ़साने का काम किया। ये कैसा प्रेम है। विधायक आफ़ताब अहमद ने मुख्यमंत्री से पूछा कि गुड़गाँव में मस्जिद के इमाम के क़त्ल करने वालों पर यू ए पी ए क्यों नहीं लगा।

विधायक आफ़ताब अहमद ने गुड़गाँव नमाज़ मामले को याद कराते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि नमाज़ पढ़ने की प्रथा जो खुले में हुई है, ये क़तई भी सहन नहीं किया जाएगा, ये प्रेम है। डिंगरहेडी डबल मर्डर गैंग रैप में मुख्यमंत्री के ये छोटी मोटी घटनाएँ हैं वाले बयान को लेकर भी विधायक निशाना गए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इलाक़े से प्यार होता तो ईद पर लोगों के खाने की हाँड़ियों में सरकार नहीं झांकती। उन्होंने नासिर-जुनैद हत्याकांड के दौरान सरकार के ग़ैर ज़िम्मेदार रवैये को भी लेकर सरकार पर निशाना साधा।

 

विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और बीजेपी सरकार को मेवात और यहाँ के शहीदों से प्रेम होता तो फिर सीएम बतायें कि केंद्रीय विद्यालय सालाहेडी,

ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल छपेड़ा, मेवात कैनाल, एमडीयू रीजनल सेंटर कांग्रेस द्वारा मंज़ूर करने ज़मीन आवंटन के बावजूद दस साल में क्यों नहीं बने। उन्होंने कहा कि कोटला झील का विस्तार नहीं किया गया, यूनानी मेडिकल कॉलेज का काम बंद है, मेवात मॉडल ख़त्म कर दिये, मेवात कैडर निष्क्रिय है, 248 ए का दस साल में एक इंच काम नहीं हुआ, मुंबई एक्सप्रेस वे पर उजीना- मरोड़ा में कट नहीं दिये फिर कैसे माना जाय कि सरकार नूँह ज़िले से भेदभाव नहीं कर रही है। यहाँ के किसानों को गंदा दूषित पानी दिया जाता है जो शर्मनाक है।

 

मेवात के कुर्थला की शहीद किरण शेखावत की शहादत पर ख़ुद मुख्यमंत्री ने कहा था उनकी याद में एक कॉलेज बनाया जाएगा लेकिन आज तक कॉलेज नहीं बनाया गया बल्कि कांग्रेस द्वारा निर्मित सालाहेडी महिला कॉलेज का नाम बदल दिया गया।

 

विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि जब जब चुनाव आता है तब मेवात की याद आती है और झूठी घोषणाएँ की जाती है यही बीजेपी जेजेपी सरकार की सच्चाई है। मेवात कैनाल का दो चुनावों में मुख्यमंत्री शिलान्यास कर चुके हैं लेकिन ज़मीन पर काम नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को याद रखना चाहिए कि जिस इलाक़े पर वो शाजिस का आरोप लगाते हैं उसी नूँह ज़िले के लोगों के बीच उनको रैली करने की जगह महफ़ूज़ लगी हालाँकि ख़ुद मुख्यमंत्री अपनी विधानसभा में अपना हेलीकॉप्टर लैंड कराने के लिए तरस गए थे, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अपनी विधानसभा नहीं जा पा रहे थे और सरकार के मंत्री विधायक अपने हलकों में जाने को तरस गये थे। आफ़ताब अहमद ने कहा कि मेवात की जनता बेहद अमन पसंद है लेकिन सरकार उनके साथ भेदभाव करती है।

 

विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि दरअसल शहीदों के प्रति बीजेपी सरकार कभी गंभीर ही नहीं रही, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारों को हीरो कौन बनाने की कोशिश करते हैं ये सारा देश जानता है।

 

विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि दस साल में शहीद हसन ख़ान मेवाती की सरज़मीं को और उनके वंशजों को क्या क्या परियोजनाएँ खट्टर सरकार ने दी, इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ज़रूर दें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मेवात की आवाम के साथ सौतेला व्यवहार बंद करें और यहाँ विकास कार्यों को प्राथमिकता दें।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website