पी.डब्ल्यू.डी. मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा
यूनुस अलवी
नूंह,
हरियाणा गवर्नमेंट पी.डब्ल्यू.डी. मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन, सम्बधित हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संघ ने बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय नूंह स्थित उपायुक्त कार्यालय पर जिलेभर के ब्रांचों के कर्मचारी ने जोरदार प्रदर्शन किया। जिसका नेतृत्व जिला प्रधान खुर्शीद अहमद अलावलपुर ने किया। बाद में कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी कर अपनी 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन नगराधीश के माध्यम से जिला उपायुक्त को सौंपा।
प्रदर्शन में प्रांतीय प्रैस सचिव, नरेश अरोड़ा, जिला सचिव जयपाल सिंह फौजी जिला कोषाध्यक्ष अजीत सिंह, जिला उप प्रधान वहीद खान चंदैनी जिला प्रैस सचिव अकबर खान मालब के अतिरिक्त पंकज मित्तल शाखा प्रधान नूंह नसरुद्दीन प्रधान तावडू शेर मोहम्मद प्रधान पुनहाना उस्मान खान चैयरमेन रैनीवैल ब्रांच नूंह अब्दुल रजाक सचिव नूंह अब्दुल मजीद सचिव तावडू कसम खान कोषाध्यक्ष नूंह व रामकिशोर कोषाध्यक्ष तावडू ने भी भाग लिया। यह जानकारी एक प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला प्रधान खुर्शीद अहमद ने दी।
उन्होंने बताया कि इंडियन पब्लिक सर्विस इम्पलाइज फैडरेशन के आहृवान पर 06 मार्च 2024 को हरियाणा गर्व. पी. डब्ल्यू. डी. मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन रजि. नं. 41 (मुख्यालय चरखी दादरी, सम्बधित हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संघ) पुरानी पैंशन योजना की बहाली, 8वें वेतन आयोग के गठन, सविधा, आउटसोर्सिंग, वर्कचार्ज दैनिक वेतन भोगी, ठेकेदारी प्रथा, कौशल रोजगार निगम, प्रोजैक्ट स्कीम तहत पर कार्यरत कर्मचारियों को उनके कार्य स्थलों पर नियमित करने व 21सूत्रीय मांग पत्र इत्यादि मांगों का ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत सरकार व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर हरियाणा सरकार चण्डीगढ़ के नाम उपायुक्त कार्यालय में माननीय नगराधीश महोदय को सौंपा। नगराधीश महोदय ने संगठन को आश्वासन दिया कि आपकी मांगों का ज्ञापन शीघ्र भिजवा दिया जायेगा।
No Comment.