शहर के प्रमुख चौराहे पर बीच सडक़ में गड्ढा बना लोगों के लिए मुसीबत, किसी भी वक्त हो सकता है बड़ा हादसा।
नसीम खान
तावडू,
शहर के प्रमुख चौराहे पटौदी चौक पर सडक़ के बीचों-बीच गड्ढा बना हुआ था। जो की धीरे-धीरे बडे गड्ढे के रूप धारण कर चुका है। गड्ढा काफी लंबा और गहरा हो चुका है, जिससे आए दिन दुपहिया वाहन गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इसी के साथ कई बार चौपाइयां वाहन भी ओवरलोड होने के कारण सडक़ के बीचों-बीच गड्ढों में खडे हो जाते हैं। जिससे लोगों को भारी असुविधा होती है और पल भर में ही जाम लग जाता है।
लोगों ने बताया कि इस बारे में संबंधित विभाग को कई बार अवगत भी कर दिया गया। लेकिन बावजूद इसके कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया। यह शहर का प्रमुख चौराहा है और यहां से आए दिन हजारों की संख्या में वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। कई बार तो बड़े वाहन भी ज्यादा वजनी होने के कारण गड्ढे में ही बंद हो जाते हैं और कई बार छोटे बड़े वाहनों के टायरों में इस गड्ढे के चलते कट तक लग चुके हैं। उनको भारी नुकसान झेलना पड़ता है। यदि इस दौरान बरसात हो जाए और बरसात का पानी इस गड्ढे में भर जाए तो यह अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है कि सडक़ में गड्ढा है या गड्ढे में सडक़। वहान चलक इस गड्ढे का कई बार शिकार हो चुके हैं। यदि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है।
No Comment.