Khabarhaq

हनी ट्रैप के जाल में फंसाने वाला गिरोह क्षेत्र में सक्रिय।

Advertisement

हनी ट्रैप के जाल में फंसाने वाला गिरोह क्षेत्र में सक्रिय।
कृष्ण आर्य, 
पुनहाना,
रेप व अपहरण जैसे संगीन आरोप लगाकर ब्लैकमेल कर मोटी रकम ऐंठने वाला गिरोह इन दिनों क्षेत्र में पूरी तरह सक्रिय है। गिरोह में न केवल महिलाएं बल्कि इनके परिजन भी अपनी पूरी भागीदारी निभा रहे है।  पिछले कुछ महीनों में ऐसे कई मामले हैं चुके है। समाज में बदनामी के डर से लोग ऐसे गिरोह के सदस्यों पर कार्रवाई कराने से कतराते  है जिस कारण इस गिरोह के सदस्यों का हौसला दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे गिरोह में अप्रत्यक्ष रूप से कुछ छुट भैय्या नेता भी अपना पूरा सहयोग दे रहे है। पुलिस पर  दवाब बनाने से लेकर अपने हिस्से कि रकम पाने के लिए ये छुट भैय्या नेता गिरोह के सदस्यों का साथ देकर सामाजिक बुराई को इलाके में बढ़ाने का काम कर रहे है
 सप्ताह भर से  ऐसा ही मामला क्षेत्र में लोगो कि चर्चा का विष्य बना हुआ है।  बिछोर थाना के अंतर्गत आने वाले एक मामले में एक महिला कि ओर से अपहरण और रेप की शिकायत दी हुई है। जिसमे आरोप तीन सगे भाइयों पर लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है जिस कारण अभी तक  मामला दर्ज नहीं किया है। सूत्रों कि माने तो पुलिस के सामने मामले की जांच के दौरान कुछ साक्ष्य सामने आए है जो इस मामले में रेप व अपहरण को झूठा साबित कर रहे है। शिकायत देने वाली महिला के विरोध में  ऐसे युवा भी सामने आए जिन्हें इस गिरोह के सदस्यों ने अपना शिकार बनाया और लाखो रूपए ठगे। क्षेत्र के लोग ऐसे गिरोह के सदस्यों पर कार्रवाई की मांग कर रहे है।
बता दे की पांच दिनों पहले बिछोर थाना के अंतर्गत एक महिला ने तीन युवकों पर अपहरण कर रेप करने का आरोप लगाया था जिसकी शिकायत बिछोर थाना में  दी गई थी। महिला का आरोप था कि पुलिस इस मामले में फैसले का दवाब बना रही है जबकि पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई थी। सूत्र बताते है की ऐसे पहले भी कई युवा इस गिरोह के चंगुल में फंसकर लाखो रूपए में समझौता कर चुके है। मंगलवार को भी बिछोर पुलिस से आरोपी पक्ष  के गणमान्य लोग थाना प्रभारी से मिले, जहां थाना प्रभारी ने उन्हें निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।
बता दे की  करीब 5 वर्ष पूर्व इसी तरह का गिरोह इलाके में पूरी तरह सक्रिय था। जिसने एक मेडिकल स्टोर संचालक सहित कई लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे मोटी रकम लेकर समझौता किया था। लेकिन मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा जब चौकी में शिकायत दी गई तो मामले पर फैसले का दबाव बनाया गया। जिसके बाद मेडिकल स्टोर संचालक ने हाई कोर्ट का सहारा लेकर ऐसे गिरोह पर कार्रवाई कराई । हालांकि उसके बाद ऐसे मामलों में कमी तो नजर आई लेकिन दोबारा से ऐसे गिरोह के सक्रिय होने पर इलाके में फिर से एक बार  इस गिरोह  की चर्चा जोरों पर है।  बिछोर थाना प्रभारी हुकम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज के कार्रवाई की जाएगी।
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website