Khabarhaq

स्वास्थ्य शिविर में 133 लोगों की एनीमिया जांच 

Advertisement

स्वास्थ्य शिविर में 133 लोगों की एनीमिया जांच 
दीपक कुमार, 
 नूंह :
बिसनौली सर्वोदय ग्रामोद्योग सेवा संस्थान द्वारा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास और वित्त निगम के सहयोग से एनीमिया की जांच एवं रोकथाम के उपाय के लिए एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बुधवार को कंवरसिका गांव में किया गया इस शिविर में चिकित्सकों एवं प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों की एक टीम द्वारा सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 133 लोगों की एनीमिया रक्त परीक्षण, बीपी और ऑक्सीजन संतृप्ति स्तर की जांच की गई। साथ ही एनीमिया की रोकथाम के लिए युवा और गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, संतुलित आहार और कम लागत वाले घर में बने पौष्टिक भोजन के बारे में जानकारी प्रदान की गई। वहां उपस्थित ताहिरा, मेहरामनिशा, वरीसा, परवीना ने बताया कि हमारी खून की जांच से पता चला कि हमारे शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा काफी कम है, जिसे ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा हमें पोषण पूरक, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाईयां दी गई। इस दौरान ग्रामीणों से बात चीत करते हुए अनुप कुमार, निदेशक – संचालन (बीएसजीएसएस) ने बताया कि जिला प्रशासन और संस्था का सामूहिक लक्ष्य जिले को अनिमिया मुक्त बनाना है। इस शिविर में जिला स्वास्थ्य प्रशासन का प्रतिनिधित्व डॉ. कपिल एसएमओ, सीएचसी, नूंह ने किया। शिविर में गतिविधियों का समन्वय कृपा शंकर गुप्ता चिकित्सा सलाहकार (बीएसजीएसएस) एवं प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किया गया।
फोटो: स्वास्थ्य शिविर में जांच कराते ग्रामीण।
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website